गोल में तब्दील कर दिया
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे सत्र में एटलेटिकों डी कोलकाता और मेजबान केरल ब्लास्टर्स एफसी कल मैदान पर उतरे। इस दौरान गत चैंपियन एटलेटिकों डी कोलकाता स्टार मिडफील्डर अराता इजुमी ने बेहतर प्रदर्शन किया। कल मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ी मोहन ने भी ठीक प्रदर्शन किया। उन्होंने 29वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत कोलकाता बढ़त हासिल की, लेकिन उनकी यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रह सकी। जिसमें केरल ब्लास्टर्स एफसी की एंटोनियो जर्मन ने 42वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया। जिससे फिर स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। इसके बाद दूसरे हाफ की शुरूआत में दोनों टीमें काफी संघर्ष भरे दौर में गुजरीं।
सन्नाटा सा छा गया
ऐसे में मैच के 84वें मिनट में स्टार मिडफील्डर अराता इजुमी ने गेंद पर जोरदार प्रहार किया। जिससे मेहमान टीम को 2-1 की बढ़त हासिल हो गई। अगले ही मिनट एंटोनियो के दूसरे गोल की बदौलत केरल ने बराबरी हासिल कर ली। जिससे रोमांच के साथ बढ़ते मैच में आखिर इजुमी ने निर्णायक गोल दाग दिया। जिससे उनकी टीम को रोमांचक जीत मिल गई। पूरा पवेलियन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जबकि स्टेडियम में कुछ पलों के लिए सन्नाटा सा छा गया। ऐसे में कोलकाता के नौ मैचों में चार जीत के साथ 13 अंक हो गए हैं और उसकी वह चौथी पोजीशन पर काबिज हो गई है। वहीं नौ मैचों में दो जीत के साथ मात्र आठ अंक बना पाई है और वह सूची में अंतिम स्थान पर बनी है।inextlive from Sports News Desk