कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी शनिवार को दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाली हैं। उनके साथ ही मंत्रिमंडल के नए सदस्य भी शपथ लेंगे। विधायकों द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार करने के बाद आतिशी को आप विधायक दल का नेता चुना गया। दिल्ली के सीएम और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एलजी विनय कुमार सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके अलावा, आप विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एलजी से मुलाकात कर आतिशी के नेतृत्व में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। आप नेता आतिशी मार्लेना सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी।

आतिशी आप की स्थापना के समय ही पार्टी में शामिल हो गईं थी
बतादें कि 43 वर्षीय आतिशी एक प्रमुख आप नेता हैं और आतिशी आप की स्थापना के समय ही इसमें शामिल हो गई थीं। आतिशी मनीष सिसोदिया के शिक्षा मंत्री रहते हुए उनकी सलाहकार के रूप में काम कर चुकी हैं। वहीं आतिशी की एजूकेशन की बात करें तो उन्होंने नई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज में हिस्ट्री की पढ़ाई की, जहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहली रैंक हासिल की और शेवनिंग स्कालरशिप पर मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चली गईं। कुछ साल बाद उन्होंने एजूकेशन रिसर्च में रोड्स स्कॉलर के रूप में ऑक्सफोर्ड से अपनी दूसरी मास्टर डिग्री हासिल की।

National News inextlive from India News Desk