कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Atif Aslam Video: पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने अपनी आवाज का जादू दुनियाभर के लोगों चलाया हुआ है। लाखों लोग उनकी दिलकश आवाज के फैन हैं। उनका हर गाना दिलों को छू जाता है। उनके कॉन्सर्ट दुनियाभर में होते रहते हैं जिसमें लाखों लोग शिरकत करते हैं। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के न आने के बावजूद भी उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई हैं। वहीं, आतिफ के लाइव कॉन्सर्ट में भी गजब की धूम देखने को मिलती है। हाल ही में ऐसा नजारा अमेरिका में देखने को मिला, जहां आतिफ का लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सिंगर पर लोग प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं।

कॉन्सर्ट रोककर फैन को लगाई डांट
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि सिंगर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे है और इसी दौरान भीड़ में से एक फैन उनके ऊपर नोटों की बारिश करने लगता है। जैसे ही वो उनके ऊपर नोट फेंकता है वो परफॉर्म करना बंद कर देते हैं और कॉन्सर्ट रोककर फैन को डांट लगाते हैं। इस पर रिएक्ट करते हुए वह बोलते है कि मेरे फ्रेंड मुझ पर पैसे बरसाने के बजाय आप इसे डोनेट कर सकते हैं। मैं जानता हूं कि आप अमीर हैं। मैं आपके रिच होने को एप्रिशिएट करता हूं, लेकिन पैसे बरसाने को इन्सुल्टिंग माना जा सकता है। यह पैसे का अपमान है।

सिंगिंग करियर को हुए 20 साल
वीडियो के इंटरनेट पर आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। जहां यूजर्स के एक ग्रुप ने सिंगर की इस सोच की काफी तारीफ की, वहीं कुछ ने उसके अगेंस्ट में भी बोला। एक यूजर ने लिखा, बिल्कुल। यहां तक कि शादी, खासकर बारात और संगीत डांस के दौरान पैसे फेंकना, मुंह में डालना और देना भी पैसे का अपमान है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपको कभी भी पैसा नहीं फेंकना चाहिए, आप कितने भी अमीर क्यों न हों। बता दें कि आतिफ के सिंगिंग करियर को पूरे 20 साल हो चुके हैं। सिंगर ने न सिर्फ पाकिस्तान के लोगों को अपना दीवाना बनाया बल्कि भारत और विदेशों में भी उनके आवाज की लम्बी चौड़ी फैन लिस्ट है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk