काबुल (एएफपी/रॉयटर्स)। अफगानिस्तान में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार सेना की आतंक रोधी कार्रवाई में आम नागरिक निशाना बन गए। सैन्य बलों ने रविवार रात हेलमंद प्रांत में तालिबान के आतंकियों के एक ठिकाने पर हवाई हमला किया था लेकिन पास में चल रहा एक शादी समारोह इस हमले की चपेट में आ गया। इस समारोह में शिरकत करने आए बच्चों और महिलाओं समेत 40 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। पिछले सप्ताह भी नांगरहार प्रांत में अफगान और अमेरिकी बलों के हवाई हमले में 30 नागरिकों की मौत हो गई थी और 40 घायल हुए थे।
आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षित करता था तालिबान
अफगान अधिकारियों के अनुसार, जिस ठिकाने को निशाना बनाया गया था, वहां तालिबान अपने आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षित करता था। तालिबान के इस ठिकाने पर रविवार रात की गई कार्रवाई की चपेट में पास में स्थित दुल्हन का घर भी आ गया। कार्रवाई में आतंकियों का ठिकाना और उनका साजो-सामान तबाह कर दिया गया। विदेशी आतंकी भी इस ठिकाने का इस्तेमाल करते थे। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एक विदेशी आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया था। इसमें महिलाओं समेत उसके इर्द-गिर्द मौजूद लोगों की मौत हो गई। वहीं रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'हेलमंद के मूसा काला जिले में संयुक्त अभियान में 22 तालिबान आतंकी मारे गए और 14 अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आतंकियों में पांच पाकिस्तानी और एक बांग्लादेशी नागरिक भी है।'
International News inextlive from World News Desk