ऐसी है जानकारी
प्रारंभिक रूप से मिल रही खबरों के अनुसार यह बम धमाका सीरिया की सीमा पर बने सुरूक के कल्चरल सेंटर में हुआ। धमाके को उस समय अंजाम दिया गया जब इस कल्चरल सेंटर में किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के क्षेत्र तक इसकी गूंज और धमक पहुंची। इस आतंकी घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
आंतरिक मंत्रालयों का ऐसा था कहना
तुर्की के आंतरिक मंत्रालय ने ब्लास्ट में कुल 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। इसके साथ ही इसे एक आतंकी हमला करार दिया गया है। वहीं प्रारंभिक जांचों में यह बात निकलकर सामने आ रही है कि यह एक आत्मघाती हमला था। इसको बर्बर आतंकी संगठन ISIS ने प्लान किया और अंजाम दिया था। घटना को लेकर एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि घटना से जुड़ा लगभग हर सबूत इसी और इशारा कर रहा है।
ऐसा था मंजर
बम धमाके की खबर के मिलते ही राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गया। मौके पर से घायलों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की भयावहता का आलम तो इसी से समझ में आ रहा था कि घटनास्थल पर शव बुरी तरह से छितरे हुए पड़े थे। इन शवों की दुर्दशा इस कदर थी कि इन्हें समेटने का काम तुरंत ही शुरू करना पड़ा।
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk