दुल्हन का हो रहा था इंतजार
अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत में रात में एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था. सारे मेहमान दुल्हन का इंतजार कर रहे थे. बस दुल्हन समारोह स्थल पर पहुंचने वाली ही थी कि अचानक से एक रॉकेट आकर गिरा. रॉकेट के धमाके से घटना स्थल पर भगदड़ मच गई और सब कुछ तहस नहस हो गया. इस हादसे में करीब 26 लोगों के मारे जाने की खबर हैं. इसके अलावा अभी करीब एक दर्जन बच्चे गायब हैं. जिनका पता कोई पता चला है. अफगान में प्रांतीय परिषद के सदस्य बशीर अहमद शकीर ने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 तक और घायलों की संख्या 60 तक पहुंच सकती है, क्योंकि हादस काफी बड़ा है.
कुछ दूर पर हो रही थी गोलीबारी
पुलिस प्रवक्ता फरीद अहमद उबैद ने कहा कि रॉकेट गिरने से कम से कम 45 लोग जख्मी हो गए. यह रॉकेट सरकारी बलों और तालिबान उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान मकान पर गिरा. जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर शादी समारोह हो रहा था, उसके कुछ ही दूर पर अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों और तालिबान के लड़ाकों के बीच गोलीबारी हो रही थी. जिससे वह रॉकेट घटना पर जाकर गिर गया है. हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि किसकी ओर का रॉकेट वहां पर गिरा है क्योंकि सरकारी सुरक्षा बलों की ओर और तालिबान लड़ाकों की ओर से उस मुठभेड़ में बराबर जवाबी हो रही थी.
International News inextlive from World News Desk