बेहतरीन है बैटरी की क्षमता

आसुस कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन ZenFone Max में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें एंड्रायड का लेटेस्ट 5.0 लॉलीपॉप ओएस है। वहीं इस हैंडसेट में 5.5 इंच की डिस्प्ले है। इस हैंडसेट में 1GHz का Quad-core Snapdragon 410 प्रोसेसर लगा है। इसमें 2जीबी रैम है। फोन में 16जीबी की इंटरनल मेमारी है। जबकि माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 64जीबी तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है।

अट्रैक्टिव लुक

आसुस ने अपने इस नये हैंडसेट ZenFone Max को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। इसमें आपको 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो ZenFone Max में आपको 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह जबरदस्त है। इसमें आपको 5000mAH की बैटरी मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन:

Modelasus zenfone max
SimDual 
Display720*1280
Memory2GB RAM External-64 GB
ConnectivityBluetooth,wifi,USB,GPRS,EDGE
Camera13MP rear, 8MP Front
OS5.0 Lollipop
CPU1.0GHz quad-core snapdragon 801
GPUAdreno 406
Battery5000mAh
PriceRs.9,999

Technology News inextlive from Technology News Desk