ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस
बात करें फोन के स्पेसिफिकेशंस की तो इस हैंडसेट पर आपको 5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, वो भी 1280 x 720 HD रेजोल्यूशन के साथ। इसके अलावा फोन का डिस्प्ले 294PPi पिकस्ल डेन्सिटी को सपोर्ट करेगा। फोन को पावर देगा 1.3GHz क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर 2 GB रैम के साथ।

मेमोरी होगी ऐसी
मेमोरी की बात करें तो ये फोन आपको दे रहा है 8GB का इंटरनल स्टोरेज। इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64GB तक एक्सपेंड भी कर सकते हैं। हैंडसेट से तस्वीरों को क्लिक करने के लिए इसपर आपको मिलेगा 8MP का रियर कैमरा f/2.0 अपारचर के साथ। सेल्फी क्िलक करने के लिए आपको मिलेगा 2 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा।

ओएस और कनेक्टिविटी में मिलेगा ये
ये डिवाइस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप आधारित ZenUI ओएस पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसपर आपको मिलेगा ब्लूटूथ्ा,  Wi-Fi, GPRS/ EDGE, 3G, GPS/A-GPS और Micro-USB। आखिर में इस डुअल सिम फोन को ऑन रखने में मदद करेगी इसकी 2070mAh की बैट्री।

Model

Asus ZenFone Go Smartphone

Sim

Dual SIM

Display

5-inch display with a 1280 x 720 HD resolution

Memory

2GB RAM, 8GB internal storage and can be further expanded up to 64GB via microSD card

Connectivity

Bluetooth, Wi-Fi, GPRS/ EDGE, 3G, GPS/ A-GPS, and Micro-USB

Camera

Bluetooth, Wi-Fi, GPRS/ EDGE, 3G, GPS/ A-GPS, and Micro-USB

OS

 Android 5.1 Lollipop-based ZenUI

CPU

quad-core MediaTek processor clocked at 1.3GHz

GPU

-

Battery

2070mAh

Price

7,999 rs.

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk