एस्टन मार्टिन CC100 कांसेप्ट कार को लांच करके सौ साल पूरे हो जाने को सेलिब्रेट कर रहा है. इस कार में V12 इंजन है जिसकी वजह से ये सिर्फ 4 सेकेंड्स में 62 माइल्स पर आर की स्पीड पर पहुंच जाती है. कार की टॉप स्पीड 180 माइल्स पर आर की है.

इस कार की डिजाइन 1959 Le Mans and Nurburgring-winning DBR1 पर बेस्ड है. इसकी डिजाइन में जो मेटिरियल और एलिमेंट्स यूज किए गए हैं वो फ्यूचर में बहुत पॉपुलर होने वाले हैं.

हर फंक्शनल एस्टन मार्टिन कार बनाने से पहले उस कार का मॉडल(प्रोटोटाइप) बनाया गया है.  कार के मॉडल्स(प्रोटोटाइप्स) से बनाया गया है. ये सारे मॉडल्स(प्रोटोटाइप) हैंडमेड हैं.Aston Martin launches concept car CC100

इस कार का कांसेप्ट मैरेक रेशमेन(Marek Reichman) और माइल्स नर्न बर्गर(Miles Nurnberger) के स्केचेस से लिया गया है जिसको पेपर्स से रियेलिटी में सिर्फ 6 महीने में बदल दिया गया और ये सब हुआ कंपनी के हेडक्वाटर्स इंग्लैंड में.

 

एस्टन मार्टिन के इंटीरियर्स की बात करें तो ड्राइवर की साइड में ग्लास के कंट्रोल बटन और ECU स्टार्टर किट है. कार की लेदर की सीट्स कंफर्ट और सेफ्टी को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं.

कार के गियरबॉक्स को सिक्स स्पीड हायड्रोलिक एक्च्युएटेड ऑटोमेटेड सीक्वेनशियल मैन्युअल ट्रांस्मिशन से फिट किया गया है, जिसे स्टीयरिंग-कॉलम-माउंटेड पैडल्स से कंट्रोल किया जा सकता है जो कि कंपनी के GT रेस प्रोग्राम में डेवलप किया गया है.

Aston Martin launches concept car CC100

कार की लंबाई ऑल्मोस्ट15 फीट की है और चौड़ाई 6.5 फीट. इस कार की बॉडी और इंटीरियर कार्बन फाइबर से बने हैं, इसीलिए ये कार लाइट होने के साथ स्ट्रांग भी बहुत है. ये कार 555 हार्सपॉवर की है.

ये लिमिटिड एडिशन कार है और इस कार का आगे चलकर प्रोडक्शन करने का कोई भी इरादा नहीं है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk