नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने वाले फैसले की खूब तारीफ की है। उसने मंगलवार को भारत सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है। एसोचैम के अध्यक्ष बीके गोएंका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के इस साहसिक कदम से भारत का प्रभुत्व मजबूत होगा और इससे जम्मू- कश्मीर में शांति और विकास का रास्ता खुलेगा। गोएंका ने कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य को केंद्रशासित प्रदेशों में तब्दील करने से भी लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस बड़े कदम से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, रियल एस्टेट, हेंडीक्राफ्ट, बागवानी और फ़ूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश तेजी से बढ़ेगा।

Article 370 पर राहुल गांधी बोले, सरकार कर रही शक्तियों का दुरुपयोग

मोदी सरकार को ऐतिहासिक कदम के लिए दी बधाई

गोएंका ने अपने बयान में कहा, 'इस फैसले से जम्मू-कश्मीर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हम मोदी सरकार को इस ऐतिहासिक कदम के लिए बधाई देते हैं। देश की आर्थिक विकास के एजेंडे में भाग लेने के लिए एसोचैम ने जम्मू और कश्मीर में एक रीजनल ऑफिस खोलने का निर्णय लिया है।' बता दें कि सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर बिल पेश किए। इसमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन का प्रस्ताव व जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक भी पेश किया। इस दाैरान पूरे दिन इन विधेयकों पर बहस हुई। इसके बाद शाम को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया। राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक भी पास हो गया।

Business News inextlive from Business News Desk