सुविधाएं बेहतर दी जाएं
रेल बजट को लेकर कल पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है। कल रेल मंत्री सुरेश प्रभु 2016-17 का रेल बजट पेश करेंगे। ऐसे में देश का रेल बजट आने से पहले उद्योग मंडल एसोचैम ने उन्हें जनता की इच्छा के मुताबिक एक ज्ञापन दिया है। जिसमें यात्री किराया बढ़ाने की मांग की है। एसोचैम के मुताबिक देश में रेल यात्रा करने वाले यात्री दिल से चाहते हैं कि रेल किराया बढ़े, लेकिन इसके साथ ही उन्हें सुविधाएं भी दी जाएं। उन्हें बढ़ा हुआ किराया देने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन ट्रेनें समय पर आएं, स्टेशनों पर साफसफाई और सुरक्षा जैसी सुविधाएं उन्हें दी जाएं। जिससे कि उन्हें यात्रा करने में कोई परेशानी न हो। इसके अलावा रेलवे स्टेशनो व ट्रेनों में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता बेहतर हो।
नुकसान की भरपाई होगी
एसोचैम का कहना है कि यह ज्ञापन जनता से सर्वे के बाद तैयार किया गया है। यात्रियों का मानना है कि रेलवे यात्री किराये को मालभाड़े की कीमत पर निचले स्तर पर रखता है। जिससे इसमें बदलाव की सख्त जरूरत है। इसके अलावा किराये में बढ़ोत्तरी होने से यात्री ट्रैफिक पर होने वाले नुकसान की भी काफी हद तक भरपाई होगी। बताते चलें कि कल बजट सत्र शुरू हो गया है, जो अब आगामी 16 मार्च तक चलेगा। इसके बाद दूसरा सत्र 25 अप्रैल को शुरू होगा और वह 13 मई तक चलेगा। ऐसे में कल पहले सत्र में देश का रेल बजट पेश किया जायेगा। यह रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा दूसरा रेल बजट पेश किया जाएगा।inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk