आज के दौर में सोशल नेटवर्किंग साइटों का हमारे जीवन में बहुत अहम रोल है. करोड़ों लोग इनका यूज कर रहे हैं. ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि हमारे नहीं रहने के बाद इन साइट्स पर बने हमारे अकाउंट का क्या होगा? अब दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक कुछ ऐसा करने जा रही है, जिससे हमारे गुजर जाने के बाद भी कोई हमारा चाहने वाला हमारे अकाउंट को हैंडल कर सकेगा.
अब तक फेसबुक आपके न रहने के बाद अकाउंट को ‘मेमोरलाइज्ड’ या बंद कर सकता था. इसका मतलब यह हुआ कि किसी भी सूरत में आपका अकाउंट कोई लॉग इन नहीं कर सकता था, लेकिन अब फेसबुक कुछ नए आप्शन देने जा रहा है.
फेसबुक ने थर्स डे को बताया कि यूजर के पास उसे चुनने का आप्शन होगा, जो उसके न रहने के बाद उसका अकाउंट कांटीन्यू कर सके. शुरू में अमेरिका में, फेसबुक यूजर्स को ‘लेगसी कांटेक्ट’ चुनने के लिए कह सकता है, यानी यूजर की मौत के बाद ये ‘लेगसी कांटेक्ट’, फ्रेंड रिक्वेस्ट, अपडेट्स, प्रोफाइल फोटो तथा कवर फोटो पर प्रतिक्रिया दे सकता है. इसके अलावा यूजर्स अकाउंट डिलीट करने का भी आप्शन चुन सकता है.
इस सुविधा को देने के साथ ही फेसबुक ने यह कंफर्म कराया है कि यूजर के न रहने के बाद किसी को भी ‘सजेस्टेड फ्रेंड’ के रूप में उनका अकाउंट नहीं दिखेगा, जिससे उसके चाहने वाले की भावनाएं आहत हों.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk