राजस्थान
कामिनी जिंदल गंगानगर विधानसभा सीट से जमीदारा पार्टी से मैदान में उतरी हैं। यह राजस्थान की सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। ये निवर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी ज्यादा धनवान हैं। निर्वाचन आयोग में दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके पास 287 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है। वे राजसी घराने से नहीं हैं। पिछले चुनाव में वह सबसे कम उम्र की विधायक थीं। अब तक आए रुझानों के मुताबिक यहां पहले नंबर पर स्वंतत्र प्रत्याशी राजकुमार गौड़ काे अब तक 44998 वोट, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अशोक चंदक को 35818, तीसरे नंबर पर बीजेपी की विनीता आहूजा काे 29686, चाैथे नंबर पर स्वतंत्र प्रत्याशी जयदीप बिहानी को 29206, पांचवें नंबर पर बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रहलाद राय को 14834 वोट मिले हैं। वहीं छठे नंबर पर यहां की सबसे अमीर प्रत्याशी कामिनी जिंदल हैं। इन्हें 4887 वोट मिले हैं।

मध्य प्रदेश
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संजय सत्येन्द्र पाठक मध्य प्रदेश में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। चुनाव आयोग में दाखिल उनके शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 230 करोड़ रुपये की संपत्ति है। यह विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां अभी मतगणना हाे रही है। संजय सत्येन्द्र पाठक 79939 के साथ लीड पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 66201 वोटों के साथ पद्मा शुक्ला हैं।

तेलंगाना
300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ कांग्रेस के राजगोपाल रेड्डी तेलंगाना में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। यह मुनूगोडे विधानसभा सीट से हैं। इन्होंने 97239 वोटों के साथ जीत दर्ज कर ली है।  वहीं यहां दूसरे नंबर पर 74687 वोटों के साथ के प्रभाकर रेड्डी रहे।

मिजोरम
रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे 55 करोड़ रुपये के साथ मिजोरम में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। वे एक लोकप्रिय फुटबाॅल क्लब के मालिक भी हैं। मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के नेता रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे आइजोल ईस्ट-II से चुनाव मैदान में उतरे हैं। यहां परिणाम आ चुके हैं। रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे को 5869 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर स्वंतत्र उम्मीदवार बी लालछांजोवा हैं। इन्हें 4377 वोट मिले है।

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के टीएस बाबा सबसे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनके पास 500 करोड़ रुपये की संपत्ति है।  टीएस बाबा अंबिकापुर विधानसभा सीट से मैदान में उतरे हैं।   यहां मतगणना खत्म हो गई है। टीएस बाबा यहां 100439 वोटों के साथ जीत गए हैं। दूसरे नंबर पर 60815 वोटों के साथ बीजेपी के अनुराग सिंह देव रहे।


पांच राज्यों में मतगणना आज, जानें किसकी होगी हार और कौन बनाएगा सरकार

पांच मुख्यमंत्रियों की अग्निपरीक्षा! किसका छिनेगा ताज और किसकी बचेगी लाज

National News inextlive from India News Desk