शिलांग (पीटीआई)। Assembly Election Result 2023 Live: मेघालय में सत्तारूढ़ एनपीपी 22 सीटों पर आगे चल रही है जबकि यूडीपी सात सीटों पर आगे है। भाजपा और कांग्रेस छह-छह सीटों पर आगे चल रही हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस पांच और वायस ऑफ द पीपुल पार्टी (वीपीपी) चार सीटों पर आगे चल रही है। हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) दो सीटों पर आगे चल रही है, जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवार भी आगे चल रहे हैं। 59 निर्वाचन क्षेत्रों में से 55 के लिए उपलब्ध नवीनतम रुझानों के अनुसार पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट एक सीट पर आगे है।
सीएम 44 वोट से आगे
मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा दक्षिण तुरा सीट पर भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बर्नार्ड एन मारक से महज 44 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष विन्सेंट एच पाला सुतंगा सैपुंग सीट पर एनपीपी की सांता मैरी शायला से 620 मतों से पीछे चल रहे हैं। सोंगसाक सीट से तृणमूल कांग्रेस के विपक्ष के नेता मुकुल संगमा एनपीपी के एनडी शिरा से 457 वोटों से आगे चल रहे हैं।
सुबह आठ बजे से मतगणना
मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह मायरांग निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के बत्शेम रिनथियांग से 54 मतों से पीछे चल रहे हैं। बता दें मेघालय में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। 13 केंद्रों पर मतगणना हो रही है। मेघालय में 60 सीटें हैं, लेकिन सोहियोंग सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था।
National News inextlive from India News Desk