कानपुर। हाल ही में हुए देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव के परिणाम जारी हो गए हैं। अब तक आए रुझानों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने के करीब है। तेलंगाना में टीआरएस रुझानों में बहुमत से आगे है। वहीं मिजोरम में एमएनएफ बहुमत की ओर बढ़ रही है। तीन राज्यों में लगभग सुनिश्चित जीत देखकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। बिहार के पटना स्थिति कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में भी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल देखा गया है।
कांग्रेसियों को भरोसा 2019 में राहुल बनेंगे प्रधानमंत्री
इस जश्न के दौरान दैनिक जागरण- आई नेक्स्ट के रिपोर्टर मनीष मिश्रा ने पार्टी के वरिष्ठ कारकर्ताओं से बातचीत की। बिहार के एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा, 'पांच राज्यों में से तीन जगहों पर कांग्रेस बहुमत के करीब है, ये दर्शाता है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में 2019 चुनाव के बाद युवाओं और देश के छात्रों का उदय होगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ जुमलेबाजी के कारण वर्तमान सरकार को तीन राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की पूर्व सचिव रीता सिंह ने कहा, 'ये सिर्फ ट्रेलर है, पूरी पिक्चर अभी पूरी बाकी है, हम 2019 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे, पूरी देश की जनता उनके साथ है।' देखें वीडियो में।
National News inextlive from India News Desk