कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Assembly Bypolls 2024: 7 राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आएंगे। मतगणना जारी है। इन राज्यों में कुछ सीटें ऐसी हैं जिनमें सबकी नजर बनी है। पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत के सिर जीत का सेहरा बंधा है। मोहिंदर भगत ने 37 हजार 325 वोटों से जीत पाई। वहीं हिमाचल प्रदेश की देहरा, नालागढ़ सीटों, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीटों और मध्य प्रदेश की अवारवाड़ा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर भाजपा आगे चल रही है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है। पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी जीत गई है। बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं। यहां पर जेडीयू पिछड़ गई है। तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर डीएमके आगे चल रही है।


रुपौली
बिहार के रुपौली में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह 1036 वोट से आगे हैं। यहां 7वें राउंड तक जदयू के कलाधर मण्डल को 36101 मत मिले हैं।
जालंधर
पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत के सिर जीत का सेहरा बंधा है। मोहिंदर भगत ने 37 हजार 325 वोटों से जीत पाई।

विक्रवंडी
विक्रवंडी विधानसभा क्षेत्र में डीएमके उम्मीदवार अन्नियुर शिवा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीएमके सी अंबुमणि से करीब 5,000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

देहरा
वहीं देहरा उपचुनाव में सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर 1815 वोटों से भाजपा के होशियार सिंह से आगे चल रही हैं।

बागड़ा
बंगाल में टीएमसी अभी तीन सीटों पर आगे है। रायगंज, बागड़ा और मानिकतला के शुरुआती रुझानों में टीएमसी की पार्टी को बढ़त है।

मंगलौर
उत्तराखंड में दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। मंगलौर और बदरीनाथ के शुरुआती रुझानों में भाजपा पिछड़ती दिखी है।

National News inextlive from India News Desk