चुराचांदपुर / इंफाल (एएनआई / आईएएनएस)। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्स यूनिट पर आतंकी हमला हुआ है। पुलिस के मुताबिक अज्ञात आतंकवादियों द्वारा किए गए एक भीषण घात में असम राइफल्स के एक कर्नल, उनके परिवार के सदस्य और तीन जवान शहीद हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कर्नल के वाहन के चालक को भी गोली मार दी गई, जिससे मरने वालों की संख्या सात हो गई। पुलिस ने कहा कि यह घटना सेहकेन गांव के पास हुई जब भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों ने असम राइफल्स के कर्नल के काफिले पर गोलीबारी की। इस दाैरान कर्नल, उनकी पत्नी, उनके बेटे और क्विक रिस्पांस टीम के तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।
आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान
आतंकवादियों ने काफिले पर हमला उस समय किया जब असम राइफल्स की 46वीं बटालियन के कर्नल म्यांमार की सीमा से लगे चुराचांदपुर में एक नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम की निगरानी करने जा रहे थे। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। मणिपुर में 40 से अधिक गैरकानूनी विद्रोही समूह हैं। घटना की जांच की जा रही है।
National News inextlive from India News Desk