हांग्जो (एएनआई)। Asian Games 2023 : भारतीय महिला कबड्डी टीम ने शनिवार को हांग्जो में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला टीम कबड्डी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे के खिलाफ 14-9 की बढ़त ले ली। दोनों टीमों ने हांगझू में अपने अभियान के शुरूआती मैच में 34-34 से बराबरी खेली थी। भारतीय रेडरों ने पहले हाफ में छह बोनस अंक हासिल किए। दूसरे हाफ में चीनी ताइपे ने बढ़त बनाई और 16 अंक हासिल किए, जबकि भारतीय 12 अंक ही हासिल कर पाए। हालांकि, दूसरे हाफ में भारतीय रेडरों ने दो बोनस अंक हासिल किए लेकिन अंत में, पहले हाफ में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण, भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों ने शनिवार को चीनी ताइपे के खिलाफ 26-25 से जीत हासिल कर महिला टीम कबड्डी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।


भारत ने जीते अब तक कुल 100 मेडल
इस तरह से भारत ने एशियन गेम्स में अब तक कुल100 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने इस दाैरान एक्स पर लिखा कि जश्न मनाने और संजोने का एक क्षण। इससे पहले गुरुवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 61-17 से हराकर महिला कबड्डी के फाइनल में जगह बनाई थी। इस बीच, भारत और इस्लामिक गणराज्य ईरान आज दोपहर 12:30 बजे हांग्जो में 19वें एशियाई खेलों में पुरुष कबड्डी फाइनल में आमने-सामने होंगे। भारत फिलहाल कुल 100 पदकों के साथ मेडल टैली में चौथे स्थान पर है।