कानपुर। इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत के खाते में तीन गोल्ड आ गए। बजरंग के बाद दूसरा गोल्ड मेडल विनेश फोगाट ने दिलाया। वहीं तीसरा गोल्ड सौरभ चौधरी ने दिलाया। खैर विनेश फोगाट का यह सुनहरा पदक इसलिए भी खास है क्योंकि एशियन गेम्स के इतिहास में वह पहली महिला है रेसलर हैं जिन्होंने ये कारनामा किया।
18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन विनेश ने 50 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जीत हासिल कर ये मेडल जीता। विनेश ने जापानी महिला पहलवान यूकी आइरी को फाइनल मुकाबले में 6-2 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। एशियन गेम्स के इतिहास में ये पहला मौका है जब भारत ने महिला रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता है।
इस पूरे मुकाबले में विनेश अपनी विरोधी पर हावी रहीं। पहले राउंड में उन्होंने जापानी पहलवान पर शानदार 4-0 की बढ़त बनाई। दूसरे राउंड में जापानी पहलवान ने विनेश पर हमला कर दो अंक अर्जित भी किए लेकिन वो जीतने में सफल नहीं हो पाई। व्यक्तिगत तौर पर विनेश ने पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पैर में दर्द की समस्या के बावजूद विनेश ने अपनी क्षमता को बनाए रखते हुए उज्बेकिस्तान की दाउलेतबाइक वाई. को सेमीफाइनल में टेक्निकल सुपिरियॉरिटी के आधार पर 10-0 से करारी शिकस्त दी।
विनेश ने इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य जीता था। इसके अलावा वह 2018 एशियाई चैम्पियनशिप में रजत तथा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
पहलवानी में भारत का नाम रोशन करने वाली विनेश फोगाट दरअसल गीता फोगाट और बबिता फोगाट की कजिन सिस्टर हैं। गीता-बबिता वहीं हैं जिनके ऊपर 'दंगल' फिल्म बनी थी। उसमें आमिर खान ने गीता फोगाट के पिता और विनेश के चाचा महावीर फोगाट का किरदार निभाया था।
विनेश फोगाट सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित रहती हैं। एक तरफ जहां वह कुश्ती या कसरत करते फोटो पोस्ट करती हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी निजी जिंदगी की तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं जिन्हें देखकर आपको यकीन नहीं होगा। दरअसल विनेश हुनरमंद होने के साथ-साथ खूबसूरत भी हैं।
एशियन गेम्स में पहला गोल्ड जीतने वाले बजरंग की बॉडी देख सलमान खान को भूल जाएंगे
विनेश फोगाट ने जापानी पहलवान को पटककर जीता गोल्ड