कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Asia Cup 2023 : पथिराना के अलावा महेश तीक्ष्णा ने भी 8 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इन दोनों के शानदार गेंदबाजी के चलते पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। 42.4 ओवर में 164 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। बांग्लादेश से जीत के लिए मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 15 रन पर उसके दो विकेट गिर गए थे। लेकिन इसके बाद समरविक्रमा और असलंका की हाफसेंचुरी की मदद से श्रीलंका ने पांच विकेट से जीत हासिल कर ली।
शांटो का संघर्ष बेकार
बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांटो ही श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर सके। उन्होंने 122 बॉल पर 89 रन की पारी खेली। लेकिन उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। दूसरे ही ओवर में महेश तीक्ष्णा ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इसके बाद मैदान पर उतरे शांटो ने मोर्चा संभाला। एक छोर से विकेट गिरते जा रहे थे। लेकिन दूसरे छोर से शांटो मोर्चा संभाले हुए थे। फर्स्ट डाउन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे शांटो 8वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। 89 रन की अपनी पारी में उन्होंने 7 बाउंड्री लगाईं। शांटो की इस पारी की मदद से ही बांग्लादेश 100 रन के पार पहुंच सका।
असलंका और समरविक्रमा ने दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के 43 रन पर तीन विकेट गिर गए और श्रीलंका टीम दबाव में आ गई। लेकिन समरविक्रमा ने टीम को दबाव में नहीं आने दिया। उन्हें असलंका का साथ मिला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 78 रनों की पार्टनरशिप कर टीम की जीत सुनिश्चित की। समरविक्रमा 54 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, असलंका ने 62 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk