कैंडी (एएनआई)। Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में जबरदस्त कांपटीटर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट हैं। भारत और पाकिस्तान अपने मोस्ट अवेटेड एशिया कप 2023 मैच में शनिवार को कैंडी में भिड़ेंगे। इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में इंडियंस भी श्रीलंका के कैंडी पहुंचे है। कहा जा रहा है कि कैंडी स्टेडियम के आसपास होटल और रेजीडेंस सभी की बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है। इसलिए बहुत से क्रिकेट फैंस को होटल मिलने में अब परेशानी हो रही है। वहीं इस मैच की टिकटें बिक जाने के कारण भारत-पाकिस्तान मैच को लाइन न देख पाने से भी बड़ी संख्या में फैंस मायूस हैं।
टिकट व होटल न मिलने से फैंस मायूस
इस संबंध में एक फैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि मैं सिर्फ कोलंबो से भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए यहां आया था लेकिन सभी टिकट बिक चुके हैं। यह बैड लक है। मैं विराट कोहली, बाबर आजम के खेल को देखना चाहता था। वहीं टिकटें बिक जाने के कारण कनाडा का एक अन्य फैन भी मैच देखने से चूक गया। उसने बताया कि मैं भारत बनाम पाकिस्तान देखने के लिए कनाडा से आया हूं। टिकट बिक चुके हैं। होटल भी महंगे हैं। इसलिए कुछ नहीं मिला। मैं विराट कोहली और टीम इंडिया को खेलते हुए देखना चाहता था।
फाइनल 17 सितंबर को
पाकिस्तान, भारत और नेपाल ग्रुप ए में हैं जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल को फाॅलो करेगा जिसमें पाकिस्तान दो जगहों पर चार मैचों की मेजबानी करेगा और श्रीलंका बाकी खेलों की मेजबानी करेगा। छह ग्रुप-स्टेज मैचों के बाद 6 सितंबर से शुरू होने वाले सुपर फोर्स होंगे। फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में सुपर फोर्स के लास्ट में टाॅप दो टीमों द्वारा खेला जाएगा।
भारत की टीम
भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान टीम में बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk