दुबई (एएनआई)। एशिया कप 2022 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं। आज शाम से सुपर-4 मुकाबले शुरु हो रहे हैं। आज शाम सुपर-4 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। कल शाम दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। ऐसे में भारत और पाकिस्तान मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जमकर रन बनाएंगे। आकाश ने कहा कि लोग टीम इंडिया के लिए राहुल के आईपीएल के आंकड़ो को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। जबकि भारत के लिए उनका स्ट्राइक रेट काफी ज्यादा है। मुझे लगता है कि राहुल पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच जीताने वाली पारी खेलेंगे।
जडेजा की जगह अक्षर को मिला मौका
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सुपर-4 मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दाहिने घुटने की चोट के चलते बचे हुए एशिया कप से बाहर हो गए है। उनकी जगह टीम में बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका मिला है। फिलहाल जडेजा बीसीसीआई की निगरानी में है। इससे पहले अक्षर पटेल को स्टैंडबाय पर रखा गया था।
ये है दोनों टीमें
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल , आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk