कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इस बार एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। जहां एक तरफ ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और हांग-कांग की टीम है। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल है। एशिया कप के सारे मैच यूएई में खेले जाएंगे। इससे पहले यह निश्चित नहीं था कि ग्रुप-ए में शामिल होने वाली तीसरी टीम कौन सी होगी, क्योंकि सिंगापुर, कुवैत, यूएई और हांगकांग के बीच क्वालिफायर मैच खेले जा रहे थे। हांगकांग ने क्वालिफायर राउंड के सारे मैच जीतकर एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। बता दें कि एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक चलेगा।

ये है ग्रुप मैच का पूरा शेड्यूल
27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (दुबई) 7.30 बजे से
28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई) 7.30 बजे से
30 अगस्त - अफगानिस्तान बनाम बांग्लदेश (शारजाह) 7.30 बजे से
31 अगस्त - भारत बनाम हांगकांग (दुबई) 7.30 बजे से
01 सितंबर - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई) 7.30 बजे से
02 सितंबर - पाकिस्तान बनाम हांगकांग (शारजाह) 7.30 बजे से

सुपर फोर के मुकाबले
इस राउंड में दोनो ग्रुपों से क्वालीफाई करने वाली टीमें आपस में भिड़ेंगी।
03 सितंबर - बी1 बनाम बी2 (शारजाह) 7.30 बजे से
04 सितंबर - ग्रुप ए 1 बनाम ग्रुप ए2 (दुबई) 7.30 बजे से
06 सितंबर - ग्रुप ए1 बनाम ग्रुप बी1 (दुबई) 7.30 बजे से
07 सितंबर -ग्रुप ए2 बनाम ग्रुप बी2 (दुबई) 7.30 बजे से
08 सितंबर - ग्रुप ए1 बनाम ग्रुप बी2 (दुबई) 7.30 बजे से
09 सितंबर - ग्रुप बी1 बनाम ग्रुप ए2 (दुबई) 7.30 बजे से
11 सितंबर - एशिया कप- 2022 का फाइनल मुकाबला दुबई स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk