कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इस साल के एशिया कप में अपनी पहली हार झेलने के बाद, भारत 6 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ वापसी करना चाहेगा। फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। हालांकि, दासुन शनाका की टीम को हराना भारतीय टीम के लिए आसान काम नहीं होगा क्योंकि बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम का कांफिडेंस काफी हाई है।
चहल रह सकते हैं बाहर
भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच के लिए तीन बदलाव किए, जिसमें रवींद्र जडेजा और आवेश खान को बाहर बैठना पड़ा। रवि बिश्नोई को टीम में जगह मिली और उन्होंने एक विकेट भी लिया। अब सवाल ये है कि अहम मुकाबले में भारत चहल के साथ जाएगा या बिश्नोई को टीम में बने रहने देगा। चहल के लिए भी इस एशिया कप में कुछ खास यादें नहीं रही पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चार ओवरों में चहल ने 43 रन लुटाए थे।
आवेश खान टीम की जरूरत
भारत चहल को छोड़ने और पूरी तरह से फिट आवेश को लाने का विकल्प चुन सकता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भी फॉर्म के साथ संघर्ष किया है, लेकिन वह वापस आ सकते हैं क्योंकि भारत मैच के लिए टीम में तीन स्पेशलिस्ट पेसर रखने के अपने फॉर्मूले पर वापस जाने का विकल्प चुन सकता है।
अक्षर और हुड्डा में कोई एक
सबसे ज्यादा सिरदर्द अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा को लेकर हो सकता है। पटेल को जडेजा की जगह लिया गया है और वह बल्ले और गेंदबाजी दोनों से अच्छी फॉर्म में हैं। हुड्डा के शामिल होने से भारत को बल्लेबाजी में और गहराई मिलेगी और उन्हें फ्लोटर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में अंतिम इलेवन में कौन जगह बनाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा। श्रीलंका के लिए, निर्णय अधिक सीधा होगा क्योंकि वे टीम में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे जिससे उन्हें बैक-टू-बैक गेम जीतने में मदद मिले।
श्रीलंका संभावित XI
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
भारत संभावित XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk