कानपुर। एशिया कप 2018 से दो टीमों श्रीलंका और हांगकांग के बाहर हो जाने के बाद अब सुपर फोर की टक्कर शुरु होगी। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ये चार टीमें सुपर फोर राउंड में भिड़ेंगी। इसमें सबसे रोचक मुकाबला भारत-पाकिस्तान का होगा। जी हां ग्रुप मैच में भारत-पाक की भिड़ंत के बाद फैंस को इन दोनों टीमों के बीच फिर से एक मैच देखने को मिलेगा। एशिया कप के सुपर फोर के शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान 23 सितंबर को दुबई में फिर से आमने-सामने होंगी। इस मैच में भारत का पलड़ा भारी होगा क्योंकि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया पाक को 8 विकेट से मात दे चुकी है।
सुपर 4 में भारत को खेलने होंगे तीन मैच
एशिया कप 2018 के सुपर फोर राउंड में भारत को कुल तीन मैच खेलने होंगे। भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से 21 सितंबर को, दूसरा पाकिस्तान से 23 सितंबर को और तीसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 25 सितंबर को खेलना होगा।
एक दिन खेले जाएंगे दो-दो मैच
एशिया कप 2018 का मैच शेड्यूल सिर्फ 13 दिनों का है। ऐसे में सभी मैच जल्दी-जल्दी करवाए जा रहे हैं। ग्रुप स्टेज का 6वां और आखिरी मैच 20 को अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच होगा। इसके बाद सुपर फोर की जंग शुरु हो जाएगी। समय की कमी को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने एक दिन में दो-दो मैच रखे हैं। 21 सितंबर को जहां भारत बनाम बांग्लादेश की भिड़ंत होगी तो इसी दिन अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान भी खेला जाएगा। इसके अलावा 23 को भारत-पाक मुकाबले के साथ ही अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश भी आपस में भिड़ेंगी।
28 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल
सुपर फोर राउंड में जो दो टीमें सबसे ऊपर रहेंगी उनके बीच फाइनल खेला जाएगा। फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई में होगा।
भारत-पाक मैच के दौरान ये 5 तस्वीरें नहीं देखीं तो क्या देखा
एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले ये हैं 5 भारतीय खिलाड़ी
Cricket News inextlive from Cricket News Desk