कानपुर। एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत काफी पुरानी है। 1984 में खेले गए पहले एशिया कप में ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, एशिया कप में दोनों टीमों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले गए जिसमें 6 में भारत को जीत मिली जबकि 5 मैच पाकिस्तान के नाम रहे। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। वैसे पिछले रिकॉर्ड पर गौर करें तो पाकिस्तान के खिलाफ भारत को एक बार लगातार पांच एशिया कप में हार झेलनी पड़ी थी। आइए जानें कौन-कौन थे वो हारने वाले कप्तान...
1995 (मोहम्मद अजहरुद्दीन)
एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ पहली हार 1995 में मिली थी। तब टीम इंडिया की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों में थी। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 97 रन से हराया था।
1997 (मोहम्मद अजहरुद्दीन)
साल 1997 में अजहर की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप में फिर से पाकिस्तान के साथ भिड़ी। हालांकि बारिश के चलते यह मैच पूरा नहीं हो पाया था और मैच बनेतीजा रहा।
2000 (सौरव गांगुली)
साल 2000 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ फिर हार का मुंह देखना पड़ा था। इस मैच को पाकिस्तान ने 44 रन से जीत लिया था।
2004 (सौरव गांगुली)
2004 में एक बार फिर सौरव गांगुली की अगुआई में टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरी। गांगुली को इस बार फिर से पाकिस्तान के हाथों 59 रन से करारी शिकस्त झेली पड़ी थी।
2008 (एमएस धोनी)
साल 2008 टीम इंडिया के लिए मिला-जुला रहा। एमएस धोनी की कप्तानी में भारत को ग्रुप मैच में जहां जीत मिली वहीं सुपर फोर मैच में पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। भारत ने पहला मैच 6 विकेट से जीता था तो वहीं दूसरे मैच में 8 विकेट से हार मिली थी।
एशिया कप 2018 : हाथ में प्लॉस्टर बांधकर मैदान में उतरा ये बल्लेबाज, टूटे हाथ से की बैटिंग
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा नहीं जीतता भारत, देखें ये आंकड़े
Cricket News inextlive from Cricket News Desk