कानपुर। एशिया कप 2018 का आगाज शनिवार से हो रहा। इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में यह टूर्नामेंट खेलने गई है। बतौर कप्तान रोहित का यह पहला एशिया कप होगा वह टीम को जीत दिला पाएंगे या नहीं, यह तो वक्त बताएगा। मगर भारत को सबसे ज्यादा बाद एशिया कप किसने जितवाया है उसे जान लीजिए। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारत ने अब तक टी-20 फॉर्मेट सहित कुल 6 एशिया कप जीते हैं जिसमें दो एशिया कप धोनी ने, दो मोहम्मद अजहरुद्दीन ने और एक-एक गावस्कर और वेंगसरकर ने जीता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली जिन्हें एशिया कप 2018 के लिए आराम दिया गया है उन्होंने 2014 एशिया कप में टीम इंडिया की कमान संभाली थी और टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा पाए थे।
सुनील गावस्कर
पहला एशिया कप 1984 में शारजाह में खेला गया था। तब भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका सहित सिर्फ तीन टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। टीम इंडिया की कमान सुनील गावस्कर के हाथों में थी। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 54 रन से हराकर पहला एशिया कप खिताब जीता था।
दिलीप वेंगसरकर
साल 1988 में बांग्लादेश में एशिया कप का आयोजन किया गया था। इस बार भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश की टीम भी थी। भारत ने दिलीप वेंगसरकर की अगुआई में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था जिसमें भारत 6 विकेट से विजयी हुआ। यह भारत का दूसरा एशिया कप टाइटल था।
मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारत के स्टाईलिश क्रिकेटरों में शुमार मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1991 और 1995 एशिया कप में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। अजहर भारत को दो बार एशिया कप जिताने वाले पहले भारतीय कप्तान थे। 1991 फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था वहीं 1995 में भारत-श्रीलंका फिर से एशिया कप फाइनल में आमने-सामने आईं। इस बार भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर एशिया कप टाइटल अपने पास रखा।
महेंद्र सिंह धोनी
अजहर के बाद एमएस धोनी दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने जिन्होंने भारत को दो बार एशिया कप चैंपियन बनाया। 2010 में धोनी ने फाइनल में श्रीलंका को 81 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। वहीं दूसरी बार 2016 में टाइटल जीता मगर इस बार टी-20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला गया और भारत ने पहली बार फाइनल में पहुंची बांग्लादेश टीम को 8 विकेट से मात देकर एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की।
विराट कोहली तो फाइनल में भी नहीं पहुंचे
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2014 एशिया कप में भारतीय टीम की कमान संभाली थी और बतौर कप्तान पहला ही एशिया कप उनके लिए बहुत खराब रहा। कोहली की अगुआई में टीम इंडिया फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। भारत पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त झेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। 2014 में फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया था जिसमें श्रीलंका पांच विकेट से जीता था।
एशिया कप में सबसे ज्यादा औसत से बल्लेबाजी करने वाला भारतीय खिलाड़ी पहुंचा दुबई
भारत के बिना एक बार खेला गया था एशिया कप, यह थी वजह
Cricket News inextlive from Cricket News Desk