खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए यहां आवाजाही सीमित की जा रही है
आगरा, (आईएएनएस)। भारत के ऐतिहासिक स्थलों में शामिल आगरा स्थित ताजमहल में काफी भीड़ होती है। यहां हर दिन बड़ी संख्या में दर्शक इसका दीदार करने आते हैं। ऐसे में अब आगामी 1 अप्रैल यानी कि रविवार से ताजमहल में प्रवेश तीन घंटे तक ही सीमित रहेगा। इसकी जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा जारी एक नोटिस से दी गई है। इस नोटिस के मुताबिक यह फैसला ताजमहल में बढ़ती लोगों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है। तीन घंटे का सीमित समय होने से यहां ह्यूमन लोड काफी हद तक कंट्रोल में रहेगा। नोटिस में इसका जिक्र किया गया है कि 17 वीं सदी के प्यार का स्मारक कहे जाने वाले ताजमहल पर भी अब समय का असर दिखने लगा है। ऐसे में लंबे समय तक इसकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए यहां आवाजाही सीमित की जा रही है।
सप्ताह के अंत में या फिर छुट्टियों में विजिटर्स की संख्या काफी बढ़ जाती
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) सूत्रों का कहना है कि यहां पर पयर्टकों के दीदार के समय की निगरानी रखने के लिए पूरी रूप रेखा तैयार की जा चुकी है। नए नियमों को अच्छे से लागू करने के लिए और टिकट के समय की जांच करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की भी जरूरत होना स्वाभाविक है। सफेद संगमरमर से सजे इस ताजमहल में सप्ताह के अंत में या फिर छुट्टियों में विजिटर्स की संख्या काफी बढ़ जाती है। इस दौरान यहां पर करीब 50,000 से अधिक पयर्टकों की भीड़ हो जाती है। इसमें 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट फ्री होने से बड़ी संख्या में वे भी इन विजिटर्स का हिस्सा होते है। इसलिए इस भीड़ को संभालना सीआईएसएफ के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होती है। हालांकि अब 1 अप्रैल से यहां पर भीड़ थोड़ी कम होने की उम्मीद है।
सीबीएसई दोबारा लेगा 10वीं मैथ व 12वीं इकोनॉमिक्स का एग्जाम
देश के इस राज्य में मंत्रियों व विधायकों की सैलरी हुई दोगुनी, पेंशन राशि भी बढ़ी
National News inextlive from India News Desk