'पंगा' के लिए कंगना से स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाने की खबरों पर अश्विनी ने कहा ये
features@inext.co.in
KANPUR: कंगना रनोट और कॉन्ट्रोवर्सी का इतना मजबूत साथ है कि छूटने का नाम ही नहीं लेता। सबसे लेटेस्ट तो ये है कि फिल्म मणिकर्णिका में उनकी इतनी दखलंदाजी हो गई कि डायरेक्टर से लेकर एक्टर तक फिल्म छोड़कर चले गए। खबर ये भी आई कि फिल्म पंगा की डायरेक्टर ने कंगना के साथ काम करने के लिए एक शर्त रख दी।
कॉन्ट्रैक्ट से पहले लगाईं बंदिशें?
कुछ दिन पहले ही ये खबर आई थी कि कंगना अब अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में काम करने जा रही हैं। पिछले दिनों कहा जा रहा था कि कंगना के तेवर देखते हुए अश्विनी ने अपनी फिल्म के लिए कंगना से कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाने के साथ ये शर्त लगा दी कि वो फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े कामों में दखलंदाजी नहीं कर सकतीं। कहा जाने लगा कि दोनों के बीच टर्म्स टेंशन वाले हो रहे हैं।
कैरेक्टर के रूप में सिर्फ कंगना ही हैं पसंद
ऐसी खबरों को अश्विनी ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को लगता है कि कोई उसके साथ प्यार से व्यवहार करे। हम फिल्मों के लिए इसलिए कहानियां बनाते हैं और किरदार गढ़ते हैं ताकि लोग उनसे इंस्पायर हो कर खुशी और गम को महसूस कर सकें। लोगों की आकांक्षाएं ही फिल्ममेकर्स और कलाकारों की खुशी होती है। पंगा एक ऐसी कहानी है जिसे मैं लोगों के सामने लाना ही चाहती थी। ये कहानी मेरे दिल के करीब है और मैंने इस फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में सिर्फ कंगना को ही देखा है।
खबरों को बताया बेबुनियाद
उन्होंने कहा कि इसीलिए वो चाहती हैं कि इस तरह की बातों में आने की बजाय लोग उनके साथ उसी तरह से प्यार और विश्वास रखें जैसे वो उनकी हर फिल्म के साथ रखते आए हैं। अश्विनी ने जोर देकर कहा कि कंगना के साथ इस तरह की किसी भी शर्त को लेकर आ रही खबरें बेबुनियाद हैं।
KANPUR:कंगना रनोट और कॉन्ट्रोवर्सी का इतना मजबूत साथ है कि छूटने का नाम ही नहीं लेता। सबसे लेटेस्ट तो ये है कि फिल्म मणिकर्णिका में उनकी इतनी दखलंदाजी हो गई कि डायरेक्टर से लेकर एक्टर तक फिल्म छोड़कर चले गए। खबर ये भी आई कि फिल्म पंगा की डायरेक्टर ने कंगना के साथ काम करने के लिए एक शर्त रख दी।
कुछ दिन पहले ही ये खबर आई थी कि कंगना अब अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में काम करने जा रही हैं। पिछले दिनों कहा जा रहा था कि कंगना के तेवर देखते हुए अश्विनी ने अपनी फिल्म के लिए कंगना से कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाने के साथ ये शर्त लगा दी कि वो फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े कामों में दखलंदाजी नहीं कर सकतीं। कहा जाने लगा कि दोनों के बीच टर्म्स टेंशन वाले हो रहे हैं।
ऐसी खबरों को अश्विनी ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को लगता है कि कोई उसके साथ प्यार से व्यवहार करे। हम फिल्मों के लिए इसलिए कहानियां बनाते हैं और किरदार गढ़ते हैं ताकि लोग उनसे इंस्पायर हो कर खुशी और गम को महसूस कर सकें। लोगों की आकांक्षाएं ही फिल्ममेकर्स और कलाकारों की खुशी होती है। पंगा एक ऐसी कहानी है जिसे मैं लोगों के सामने लाना ही चाहती थी। ये कहानी मेरे दिल के करीब है और मैंने इस फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में सिर्फ कंगना को ही देखा है।
खबरों को बताया बेबुनियाद
उन्होंने कहा कि इसीलिए वो चाहती हैं कि इस तरह की बातों में आने की बजाय लोग उनके साथ उसी तरह से प्यार और विश्वास रखें जैसे वो उनकी हर फिल्म के साथ रखते आए हैं। अश्विनी ने जोर देकर कहा कि कंगना के साथ इस तरह की किसी भी शर्त को लेकर आ रही खबरें बेबुनियाद हैं।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK