लखीमपुर खीरी (आईएएनएस)। लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपी केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जिला अस्पताल से वापस जेल भेज दिया गया है। जेल अस्पताल में डेंगू का इलाज जारी रहेगा। अशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में जेल अधिकारियों की हिरासत में घूमते हुए एक वीडियो क्लिप के बाद वापस जेल भेज दिया गया है। वीडियो में आशीष, जो 'स्वस्थ' लग रहे थे, को हथकड़ी नहीं लगाई गई थी और अधिकारियों ने उसे स्वतंत्र रूप से चलने देने के लिए दूरी बनाए रखी थी। बीमार पड़ने और डेंगू के लिए सकारात्मक परीक्षण के एक दिन पहले उसकी पुलिस हिरासत समाप्त हो गई थी। इसके बाद आशीष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं उनके वकील चाहते थे कि उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाए। डॉक्टरों ने कहा था कि उनके ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर को जिला अस्पताल में ही नियंत्रण में रखा जा सकता है।
अशीष मिश्रा की हालत अब स्थिर
विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा वीडियो क्लिप को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के संज्ञान में लाया गया था। सीजेएम चिंता राम ने मंगलवार को जेल अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को अलग-अलग नोटिस भेजकर पूछा कि क्या आशीष का जेल अस्पताल में इलाज संभव है। दोनों को गुरुवार तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। सीएमओ को नोटिस दिए जाने के तुरंत बाद, आशीष को जिला अस्पताल द्वारा वापस जेल भेज दिया गया, जिसमें दावा किया गया कि उनकी हालत अब स्थिर है और उनका अंदर इलाज करना संभव है।जेल अधीक्षक पी.पी. सिंह ने कहा, आशीष को मंगलवार शाम जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और शाम करीब सात बजे जेल लौट आए। उन्हें कुछ परीक्षण करने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था और वहां के डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने का निर्णय लिया था। फिलहाल, जेल के अंदर उसकी हालत स्थिर है।

National News inextlive from India News Desk