मुंबई (एएनआई)। Lata Mangeshkar : भारत रत्न से सम्मानित देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर उनकी बहन व प्रतिष्ठित गायिका आशा भोसले बहुत दुखी हैं। रविवार रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 88 वर्षीय आशा भोसले ने अपने बचपन के दिनों की एक पिक्चर शेयर की जिसमें वह अपनी खूबसूरत बहन लता जी के साथ हैं। पिक्चर में लता के साथ आशा बहुत प्यारी लग रही हैं। आशा ने इस पिक्चर के कैप्शन में लिखा, "बचपन के दिन भी क्या दिन थे। दीदी और मैं।" आशा द्वारा शेयर की गई इस पिक्चर पर फिल्म इंडस्ट्री से तमाम लोगों ने अपने कमेंट्स लिखे हैं।
View this post on Instagram
लता जी का 92 की आयु में कल रविवार को निधन हो गया था
सिंगर एआर रहमान ने एडरोबल लिखा तो ऋतिक रोशन ने हार्ट का इमोटिकॉन ड्राप किया। एक फैंस ने कहा, "हम सब आपके साथ हैं मैम, लता जी हम सब के दिलों में हमशा रहेगी।" लता का रविवार को 92 वर्ष की आयु में कई ऑर्गन्स फेल होने के कारण निधन हो गया। लता मंगेशकर को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें कोविड-19 और निमोनिया का पता चला था।
पीएम समेत ये सेलेब्स पहुंचे लता जी के अंतिम दर्शन के लिए
बता दें कि रविवार को शिवाजी पार्क में उनके अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम दर्शन देने पहुंचे। इसके अलावा अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेता रणबीर कपूर, अभिनेता आमिर खान, अभिनेता श्रद्धा कपूर, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, गायिका अनुराधा पोडवाल, संगीतकार शंकर महादेवन, अभिनेता विद्या बालन और उनके पति और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर सहित कई अन्य हस्तियां शामिल हुईं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk