मुंबई (शाहीन)। बीते कुछ दिनों से लेजेंड्री सिंगर आशा भोसले मुंबई में होने वाले अपने एक शो की रिहर्सल में बिजी थीं। संडे को उन्होंने इससे ब्रेक लिया क्योंकि उन्हें अपना वक्त एक बहुत अहम चीज को देना था, आखिरकार उनकी बहन लता मंगेशकर करीब एक महीने तक मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में इलाज करवाने के बाद पेडर रोड पर मौजूद अपने घर प्रभु कुंज जो लौट रही थीं। चेहरे पर राहत और खुशी के एक्सप्रेशंस देते हुए वह बोलीं, 'उनकी घर वापसी पर हम सभी वहां मौजूद थे।'
'अब वह चुस्त और तंदुरुस्त नजर आ रही हैं'
11 नवंबर को लता मंगेशकर को सांस लेने में दिक्कत होने पर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। वह निमोनिया का शिकार हो गई थीं। जैसे ही यह खबर सामने आई इस लेजेंड की सलामती के लिए देश-दुनिया में मौजूद उनके करोड़ों फैन्स दुआएं करने लगे। मुश्किल वक्त बीत जाने की खुशी जाहिर करते हुए आशा भोसले कहती हैं,& 'वह वापस आ गई हैं और हम सब बहुत खुश हैं। वह बहुत चुस्त और तंदुरुस्त नजर आ रही हैं। मैं पिछली रात उन्हें देख रही थी और एक बार तो ऐसा हुआ कि जिन गानों को उन्होंने अपनी आवाज से अमर बनाया है, वे मुझे याद आने लगे।'
बहुत पसंद आया शो का कॉन्सेप्ट
अगले कुछ दिन आशा ताई 15 दिसंबर को होने वाले अपने शो 'आशा भोसले लाइव विद द बंगाल टाइगर्स' के लिए रियाज और लता दीदी को देने वाली हैं। उन्होंने बताया, 'जब मैंने इस शो का पहला एडिशन 2018 में 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के तौर पर अटेंड किया था तो मुझे इसका कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया था। म्यूजिक कम्पोजर राहुल रनाडे यहां सलील चौधरी, हेमंत कुमार, आरडी बर्मन और एसडी बर्मन जैसे बंगाली कम्पोजर्स को ट्रिब्यूट देते हैं। मैंने इन सभी के साथ शानदार काम किया है।'
'रीमिक्स' से नहीं है कोई प्रॉब्लम, लेकिन
बीते कुछ वक्त में इस लेजेंड्री सिंगर के कई सुपरहिट गानों को रीमिक्स किया गया है। इसके बारे में बात करते हुए उनका कहना था, 'अगर रीमिक्स अच्छा है तो मैं उसे एंज्वॉय करती हूं। पुराने गानों का रीमिक्स करना आसान है क्योंकि ये कम्पोजर्स ट्यून के साथ अटैच्ड नहीं होते हैं लेकिन उन्हें ओरिजनल कम्पोजर से पूछना जरूर चाहिए। हमने उन्हें बनाने में बहुत मेहनत की थी। मैं उम्मीद करती हूं कि नए कम्पोजर्स गानों को बर्बाद करने से पहले हमारी मेहनत को समझेंगे। यही वजह है कि मैं रेडियो सुनना अवॉइड करती हूं।'
shaheen@mid-day.com
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk