कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Asad Ahmed Encounter : गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे असद व उसके साथी शूटर गुलाम को गुरुवार को झांसी में यूपीएसटीएफ की टीम ने मार गिराया। ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद उनके शवों को शुक्रवार को सपुर्द-ए-खाक किया जाना है। हालांकि इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि शूटर गुलाम की मां ने उसका शव लेने से इंकार कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक गुलाम की मां खुशनुदा ने कहा कि सरकार द्वारा की गई कार्रवाई बिल्कुल सही है। सभी गैंगस्टर और अपराधी इससे सबक लेंगे। मुझे नहीं पता था कि वह (मेरा बेटा) गैंगस्टर अतीक अहमद के लिए काम करता था। मैं उसका शव नहीं लूंगी। इसके साथ ही कहा कि हो सकता है कि उसकी पत्नी उसके शव को ले।


पुलिस ने दोनों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की थी
बता दें कि गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम के बीच झांसी में हुई मुठभेड़ के तुरंत बाद दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की थी। पुलिस ने कहा कि उन्हें 13 अप्रैल को एक मुखबिर द्वारा बताया गया था कि असद और गुलाम झांसी में हैं। इसके बाद उन्हें पकड़ने का प्लान किया गया था। उमेश पाल हत्याकांड में असद और गुलाम दोनों के सिर पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था।
एक अन्य कथित शूटर साबिर की भी तलाश जारी
2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षा गार्ड राघवेंद्र सिंह और संदीप निषाद की 24 फरवरी को धूमनगंज में घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार की मुठभेड़ के साथ उमेश पाल की हत्या से जुड़े चार लोगों को अब तक मार गिराया गया है। पुलिस अभी भी गुड्डू मुस्लिम की तलाश कर रही है, जिसने कथित तौर पर बम फेंका था। इसके अलावा एक अन्य कथित शूटर साबिर की भी तलाश जारी है।

National News inextlive from India News Desk