आज होगी आप की पहली कैबिनेट मीटिंग
दिल्ली में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी आज शाम चार बजे अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग करने जा रही है. इस मीटिंग में सस्ती बिजली और पानी जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. आप कैबिनेट की पहली मीटिंग रामलीला मैदान पर होने वाले शपथग्रहण समारोह से पहले ही होना तय हुआ था. लेकिन आप मुखिया अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब होने की वजह से यह मीटिंग नहीं हो पाई. इस मीटिंग में आप सरकार जनता से किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कदम उठाना तय करेगी.


सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके सूचना दी है कि उनका बुखार उतर चुका है और वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा, मॉर्निंग वॉक और योग को शुरु कर दिया है जो चुनावों के चलते रुका हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज सीएम ऑफिस में उनका पहला दिन
है इसलिए सभी लोग उनके लिए प्रार्थना करें.

किसको मिला कौन सा मंत्रालय

आप सरकार में प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया को अर्बन डेवलपमेंट, एजुकेशन, फाइनेंस, प्लानिंग रेवेन्यु एंड विजिलेंस मंत्रालय देखने होंगे. इसके साथ ही डिप्टी चीफ मिनिस्टर के रूप में वह प्रशासन संबंधी कार्यों को भी देखेंगे. जितेंदर तोमर गृह, कानून, आर्ट एवं कल्चर मिनिस्ट्री देखेंगे. सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य मंत्रालय संभाल रहे हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk