बीजेपी की चीफ मिनिस्टर कैंडीडेट फॉरमर आईपीएस ऑफीसर किरण बेदी ने कहा है कि वो अरविंद केजरीवाल को बहुत अच्छी तरह जानती हैं, वो केवल एक डिबेटर हैं और वही करेंगे लेकिन वे खुद को काम करने वाली शख्स मानती हैं इसलिए वे फिल्हाल अरविंद के ओपन डिबेट के ऑफर को रिजेक्ट कर रही हैं क्योंकि ये काम वो इलेक्शन के बाद असेंबली में बैठ कर भी कर सकती हैं.
हां करके ना कर दिया किरण ने
हालाकि जब ट्यूजडे को किरण से पूछा गया कि अरविंद उन्हें ओपन डिबेट के लिए चैलेंज कर रहे हैं इस बारे में उनका क्या रिएक्शन है तो उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी चाहेगी तो वो डिबेट के लिए रेडी हैं. इसके बाद उन्होंने अपना व्यू क्लियर करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी चाहेगी तो वे बहस कर सकती हैं लेकिन एक्च्युली ये इसका सही टाइम नहीं हैं. किरन का कहना है कि वो काम करके रिजल्ट डिलीवर करने में बिलीव रखती है जबकि अरविंद बहस में ही बिलीव करते हैं. इसीलिए उन्होंने कहा कि वे केजरीवाल से विधानसभा में डिबेट करेंगी. उन्होंने ये भ्ी कहा कि वे केजरीवाल को जानती हैं, उन्हें पता है कि अरविंद कैसी डिबेट करते हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि आप उन्हें नहीं जानते, इसलिए यह काम करने का टाइम है, बहस में पड़ने का नहीं. बहस करने का तो बहुत समय मिलेगा.
अरविंद का पलटवार
इस बारे में अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा है कि असेंबली में तो इलेक्शन के बाद बहस होगी ही, लेकिन पहले इश्यूज पर तो डिस्कशन होना चाहिए, तभी जनता को दोनों पार्टीज के इश्यूज और फ्यूचर प्लानिंग के बारे में पता चलेगा. अरविंद केजरीवाल ने किरण बेदी को ओपन डिबेट के लिए इनवाइट किया था. अरविंद ने बेदी को सीएम कैंडीडेट बनाए जाने के लिए कांग्रेच्युलेट करते हुए ट्यूजडे मार्निंग ट्वीट करके डिबेट का भी आफर दिया था ताकि डिमॉक्रेसी के लिए एक हैल्दी ट्रेडीशनल स्टार्ट किया जा सके. उन्होंने एक अनबॉयस्ड शख्स को डिबेट में मीडियेटर बनाने की भी बात की थी. इंट्रस्टिंग बात ये है कि पहले बेदी ने ही कहा था कि वो केजरीवाल से कहीं भी डिबेट के लिए रेडी हैं और लग रहा था कि अरविंद बैकफुट पर जायेंगे पर इस उल्टे दांव ने किरण पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जारी है डर का खेल
इस बीच अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में एक और मुद्दा उठा कर ये जाहिर करने की कोशिश की है की बीजेपी का ये कहना की किरण के आने से आप उनसे डर गयी है गलत है उल्टा बेदी ही उनसे डरी हुई हैं. असल में किरण बेदी ने अरविंद को अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लाक कर दिया है और अब वे रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि उन्हें अनब्लॉक किया जाए ताकि वो किरण से पॉजिटिव कंवरशेसन कर सकें. वहीं किरण ये कहते हुए कि वे अरविंद को 15 महीने पहले ही ब्लॉक कर चुकी हैं वो तभी उनके पीछे पड़े हैं इस कोशिश से बच रही हैं. कुल मिला कर ये जंग इंट्रस्टिंग हो गयी है जिसमें फिल्हाल अरविंद केजरीवाल या आप कहीं से भी डरी हुई नहीं लग रही है.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk