दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी पॉलिटिकल पार्टीज को साइड लाइन करके पूर्ण बहुमत से पॉवर में आने वाली आम आदमी पार्टी के नेशनल कंवेयर अरविंद केजरीवाल ने आज यूनियन मिनिस्टर वैंकेया नायडू से मुलाकात की. इस मीटिंग में उनके साथ मनीष सिसौदिया भी मौजूद थे. नायडू ने आप को जीत की बधाई दी. अब केजरीवाल आज ही दोपहर 3.30 बजे होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह और शाम 6.30 बजे प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे.
मुलाकात के बाद मनीष सिसौदिया ने कहा बताया कि दिल्ली में रुके हुए डैवलपमेंट प्रोजेक्टस को दोबारा शुरू करने के बारे उन्होने नायडू से बात की ओर इसके साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की अपनी मांग भी उनके सामने दोहराई. सिसौदिया ने ये भी बताया कि नायडू से हुई बातचीत में दिल्ली की अनऑथराइज्ड कलोनियों को ऑथराइज करने के बारे में भी बातचीत हुई.
सुनने में आया था कि केजरीवाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे, लेकिन बात में इस प्रोग्राम में चेंज कर दिया गया. अब वह थर्सडे को पीएम से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह पीएम को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फॉरमल इनविटेशन भी देंगे. कल पीएम मोदी ने खुद फोन कर केजरीवाल को उनकी जबरदस्त जीत के लिए फोन कर के बधाई दी थी. साथ ही उन्होंने दिल्ली के होने वाले सीएम को चाय का इनविटेशन भी दिया था. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि वह दिल्ली के विकास में दिल्ली सरकार का पूरा सहयोग करेंगे. केजरीवाल आज होम मिनिस्टर से मिलकर न सिर्फ दिल्ली के सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर बात करेंगे बल्कि उनसे दिल्ली के फुल स्टेटहुड की डिमांड भी करेंगे.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk