बतौर मुख्यमंत्री अपने भाषण की शुरूआत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले ईश्वर को धन्यवाद किया और कहा कि वो उसके आदेश पूरे करने के लिए ही यहां मौजूद हैं.

उन्होंने इस बड़ी कामयाबी के नशे में अहंकार से बचने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को, उन्हें उनके मंत्रियों, सभी एमएलएज को, परिवारों को और कार्यकर्ताओँ को अलर्ट रहने को कहा और बार बार अपने आप को टटोलते रहने के लिए भी कहा ताकि कहीं उनके अंदर अहंकार तो नहीं जाग गया.
 
अरविंद केजरीवाल ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि वे दूसरे राज्यों से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने दिल्ली की जनता से वादा किया कि वे पांच साल तक दिल्ली में रहकर केवल और केवल दिल्ली की जनता की सेवा करेंगे और अपनी जिम्मेदारी को पूरे तन मन धन के साथ निभाने की कोशिश करेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके कार्यकर्ता गुण्डागर्दी नहीं कर सकते. उनके कार्यकर्ताओं ने अपनी नौकरियां छोड़कर परिवार का त्याग कर बड़ी कुर्बानियां दी हैं. लेकिन फिर भी हो सकता है कि कुछ विपक्षी लोग उनकी टोपियों पहनकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश करें. लेकिन कोई भी हो, चाहे हमारा कार्यकर्ता या कोई दूसरा हमारी टोपी पहनकर गलत काम करता है तो वे अधिकारियों को, सभी पुलिसवालों को ये निर्देश देना चाहते हैं कि अगर कोई गुंडागर्दी करे तो उसे बख्शना मत. उसे जेल में डाल देना. वो आम आदमी पार्टी का तो हो ही नहीं सकता. जितनी सजा कानून में लिखी है, उससे दोगुनी सजा देना.

अपने भाषण में पहले तो नए मुख्यमंत्री ने ये कह कर सबको चौका दिया कि कोई भी रिश्वत मांगे तो उसे मना मत करना, उससे सेटिंग कर लेना और फिर कहा कि उसके बाद जेब में हाथ डाल कर अपने मोबाइल फोन पर उसकी आवाज में उसकी बातों की रिकॉर्डिंग कर लेना और उनकी पार्टी के मेंबर्स या उन्हें जो भी मिले उसे ला कर दे देना. ऐसे लोगों पर कड़ी कारवाही होगी. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

CM Arvind Kejriwal

केजरीवाल ने मीडिया को भी आज नहीं बख्शा और कहा कि उनके वादों की टाइम लिमिट को लेकर मीडिया सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश ना करे. सरकार का काम करने का अपना तरीका होता है और वो पांच साल के अंदर अपने हर वादे को पूरा करेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने अपने बातों के जाल में केंद्र की भजपा सरकार को भी घेरा और कहा कि बीजेपी ने अपने लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली को पुर्ण राज्य बनाने का वादा किया था और अब जब दोनों ही पार्टीज के पास पूर्ण बहुमत है तो  दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने में वे सहयोग करें. उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि आप देश संभालो दिल्ली की चिंता उन पर छोड़ दो.

ऐसा ही निवेदन उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाने के लिए  केंद्र सरकार से किया और कहा कि हर अच्छे काम में हम सहयोग करेंगे, पर केंद्र भी हमें सहयोग करे. ये बात उन्होंने उस बिल के संदर्भ में कही जो केंद्र सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरो के पर काटने के लिए जुलाई 2014 में बनाया था जिससे स्टेट की सरकार के पास अधिकार खत्म हो गए थे.

अपने प्रोजेक्ट्स के लिए धन जुटाने के लिए केजरीवाल को व्यापारियों के सहयोग की जरूरत है और इसके लिए उन्होंने व्यापारियों से की अपील, समय पर टैक्स दें, साथ ही वादा किया की वे दिल्ली में बिना किसी डर के अपना व्यवसाय करें उन्हें बिना वजह कोई तंग नहीं करेगा्. वैसे इनडायरेक्टली केजरीवाल ने ये भी बता दिया कि उनकी बात का मतलब मलमानी करने की छूट और बेईमानी करने की आजादी नहीं है क्योंकी जनता उनके साथ है और वो व्यापारियों के पूरी तरह मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास चुनाव के बाद से ही फोन आ रहे हैं कि उनके 20 कालेज खोलने के वादे को पूरा करने के लिए कई कालेजेस के लिए लोग खुद पैसा देने को तैयार हैं. लोग उन्हें सीसी टीवी कैमरे भी ऑफर कर रहे हैं.

उन्होंने भारत की क्रिकेट टीम के लिए कहा कि वो जरूर वर्ल्ड कप जीतकर लौटेगी. भारत की टीम को उन्होंने ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. केजरीवाल ने कहा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हीरा हैं. सोना हैं. कई बार उनकी कहानियां सुनकर आंखों में आंसू आ जाते हैं. इन एमएलए को फिर भी शोहरत मिल गई. पद मिल गया. मगर जो लोग नौकरी छोड़े. दुकान बंद करे बैठे हैं. उन्हें क्या मिला. उन्होंने बहुत मेहनत की, उनकरे बहुत बहुत ध्ान्यवाद इसके बाद उन्होंने अपने भाषण का अंत करते हुए केजरीवाल ने 'इंसान का इंसान से हो भाई चारा' गा कर लोगों को इंसानियत का संदेश दिया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk