नई दिल्ली (पीटीआई)। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) का पता चलने से पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया है। भारत भी काफी चितिंत हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूके में कोरोना वायरस के नए प्रकार पर चर्चा के लिए सोमवार को अपने संयुक्त निगरानी समूह की एक आपात बैठक बुलाई है। इस संबंध में दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल ने भी चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को केंद्र से मांग की है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए वहां से आने वाली सभी उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगा दे। उन्होंने ट्वीट किया कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आया है, जो एक सुपर-स्प्रेडर है। ऐसे में मैं केंद्र सरकार से तत्काल सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह करता हूं।


कोरोना वायरस के नए प्रकार के 'नियत्रंण से बाहर' होने की चेतावनी
ब्रिटेन की सरकार द्वारा कोरोना वायरस के नए प्रकार के 'नियत्रंण से बाहर' होने की चेतावनी जारी करने के बाद यूरोपीय यूनियन के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर तत्काल रोक लगा दी है। वहीं ब्रिटेन ने रविवार से सख्त लॉकडाउन भी लागू कर दिया है। कई और देशों में भी रोक उड़ानों पर रोक लगाने को लेकर फैसले लिए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन में सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संयुक्त निगरानी समूह की आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन पर चर्चा की जानी है।

National News inextlive from India News Desk