दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन अरविंद ने ख़िताबी मुक़ाबले में 12वीं सीड और दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के हांस क्रिस्टियन विटिनगस को तीन गेमों में 24-22, 19-21 और 21-11 से शिकस्त दी.
जर्मनी के मुलहाइम अन डेर रूर में खेले गए एक लाख 20 हज़ार डॉलर इनामी राशि के इस टू्र्नामेंट में 34 साल के भट ने अपने ख़िताब तक के सफ़र में पहले राउंड को छोड़कर हर बार अपने से ऊँची रैंकिंग के खिलाड़ी को हराया.
बंगलौर के बट का यह पाँच साल और नौ महीने के बाद पहला ख़िताब है. पहली बार किसी भारतीय ने जर्मन ओपन पर क़ब्ज़ा किया है.
ख़िताबी मुक़ाबला
एक घंटे तक चले ख़िताबी मुक़ाबले के पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच ज़बर्दस्त संघर्ष देखने को मिला.
भट ने 18-20 से पिछड़ने के बाद चार गेम प्वाइंट बचाते हुए इसे 24-20 से जीत लिया.
दूसरे गेम में भट ने एक समय 13-7 और फिर 17-12 की बढ़त बनी ली थी लेकिन विटिनगस ने फिर 11 में से नौ अंक जीतते हुए मैच मे 1-1 की बराबरी कर ली.
निर्णायक गेम में भट ने 12-11 की बढ़त के बाद लगातार नौ अंक जीतकर ख़िताब अपनी झोली में समेट लिया.
International News inextlive from World News Desk