नई दिल्ली (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का जमकर विरोध हो रहा है। इसी दौरान सेना ने अग्निवीरों की पहले दौर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पहले दौर की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई से शुरु होगा। इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी (विमानन / गोला बारूद परीक्षक), अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (10 वीं पास) की भर्तियां होगीं। अग्निवीर भर्ती के लिए संबंधित सेना भर्ती कार्यालयों में (एआरओ) जुलाई से पंजीकरण खोले जाएंगे।
समय- समय पर होगा परीक्षण
भारतीय सेना द्वारा जारी नोटिफिकेशन में योजना से संबंधित सेवा, पात्रता, निर्वहन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के नियमों और शर्तों को व्यापक रूप से रेखांकित किया गया है। जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि योजना के तहत नामांकित अग्निवीर किसी भी प्रकार की पेंशन और ग्रेच्युटी के लिए पात्र नहीं होंगे। अग्निवीर की ड्यूटी नामांकन की तारीख से शुरू होगी। वे सेना में एक अलग रैंक बनाएंगे, जो अन्य मौजूदा रैंकों से अलग होगी। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस योजना के तहत नामांकित कर्मियों को समय-समय पर शारीरिक/लिखित/क्षेत्र परीक्षण के साथ-साथ समय-समय पर चिकित्सा जांच से गुजरना होगा। यह नोटिफिकेशन तब जारी किया गया जब देश में इस योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गए है।
National News inextlive from India News Desk