नई दिल्ली (एएनआई)। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने रविवार को भारत के सबसे बड़े' वर्चुअल कॉन्सर्ट- 'आई फॉर इंडिया' के लाइव टेलिकास्ट में भाग लिया और इस दौरान लोगों से अपील की वे डेली वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए डोनेट करें और उनकी मदद करने आगे आयें।
मुश्किल दौर है
'आई फॉर इंडिया' कॉन्सर्ट में अपनी बात रखते हुए 34 साल के इस एक्टर ने कहा कि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है और हर कोई परेशानी से गुजर रहा है। लेकिन जो लोग सबसे ज्यादा दिक्कत में हैं वे दिहाड़ी मजदूर हैं। अर्जुन ने लोगों से 'गिव इंडिया' मूवमेंट में दान करने और वर्कर्स की मदद करने को कहा। उन्होंने कहा, "मैं कर सकता हूं और मैं करूंगा, और मुझे भारत की मदद करनी चाहिए, के तहत डोनेट बटन दबाएं और भारत के लिए अपना योगदान दें। इसके साथ उन्होंने आई फॉर इंडिया शपथ दोहराई।
कई सेलिब्रिटीज हुई शामिल
इस वर्चुअल कॉन्सर्ट की कल 7.30 बजे फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हुई थी।इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, शंकर महादेवन, एहसान, लॉय, टाइगर श्रॉफ और बादशाह ने पार्टिसिपेट किया। इससे पहले कार्यक्रम में भाग लेने वाले कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस औऱ सपोर्टर्स को कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए इनवाइट भी किया था।
करन जौहर ने किया तैयार
इइंडिया के सबसे बड़े कॉन्सर्ट के तौर पर बने इस इवेंट को फेमस फिल्मेकर करण जौहर ने, COVID-19 राहत के लिए धन जुटाने के साथ इंटरटेनमेंट की डोज देशवासियों को देने के लिए लॉकडाउन में इसे तैयार किया।उनका सपोर्ट निर्देशक जोया अख्तर ने किया और इसमें 85 सेलेब्रिटीज ने पार्टिसिपेट किया। आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट में SRK, Big B सहित भाग लेने वाली अन्य हस्तियों में करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, एआर रहमान, अरिजीत सिंह, अनुष्का शर्मा, ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और बैंड, जावेद अख्तर, माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल और कई लोग शामिल हैं। इस कार्यक्रम में संगीतकार जोना, केविन जोनास, ब्रायन एडम्स, निक जोनास, सोफी टर्नर और कॉमेडियन मिंडी कलिंग और लिली सिंह जैसी कुछ ग्लोबल सेलिब्रिटीज भी शामिल हुईं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk