कानपुर (फीचर डेस्क)। हाल ही में अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां को याद करते हुए एक लम्बा नोट लिखा है। साथ ही उन्होंने एक बेहद पुरानी कविता भी शेयर की है जो उन्होंने 12 साल की उम्र में अपनी मां के लिए लिखी थी।
मां को याद कर हुए इमोशनल
अर्जुन ने कविता के साथ लिखा है, हाथ से लिखी यह कविता मुझे मिली, लिखावट के लिए माफ कीजिएगा। इसे मैंने जब 12 साल का था, तब अपनी मां के लिए लिखा था। बचपन का यह मेरा सबसे प्यूरेस्ट मूमेंट था, जब मैं प्यार फील करता था और मां को उस प्यार के लिए थैंक्यू कहना चाहता था, जो उन्होंने मुझे दिया था।
मां के प्यार को करते हैं मिस
अर्जुन ने आगे लिखा, मैं उनके प्यार को मिस करता हूं। यह एक्सेप्ट करने के अलावा मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है कि मुझे उनका प्यार अब नहीं मिलेगा। कई बार यह नाइंसाफी लगती है जो मुझे परेशान करती है। मैं खुद को बेहद हेल्पलेस फील करता हूं। मैं एक बेटा होने के नाते यह लिख रहा हूं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।
मां की कमी नहीं हो सकती पूरी
शब्दों से लगता है कि अर्जुन लिखते-लिखते काफी इंमोशनल हो गए थे। वह आगे लिखते हैं कि काश, मैं उनकी आवाज में एक बार फिर बेटा सुन पाता। जब भी उनकी याद आती है, मुझे सब कुछ बेकार लगता है। मैं आठ साल पहले टूट गया था। अब हर सुबह ख़ुद को संभालने के लिए मुस्कुराते हुए उठता तो हूं, लेकिन उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी।
मलाइका का खुलासा, बीच पर ये कपड़े पहन करेंगी अुर्जन से शादी
मुझ पर भी पड़ता है असर
इसके साथ अर्जुन यह भी लिखते हैं कि मुझे नहीं मालूम यहां मैं अपनी भड़ास क्यों निकाल रहा हूं, पर मुझे लगता है कि जिंदगी हम पर असर डालती है, क्योंकि हम इंसान हैं। मैं स्वीकार करता हूं कि मैं कोई हीरो नहीं हूं। मुझ पर भी इसका असर पड़ता है। लास्ट में अर्जुन लिखते हैं मां आपकी बहुत याद आती है। आप जहां हो, ख़ुश रहो। मैं आपको बहुत-बहुत ज्यादा प्यार करता हूं। अर्जुन के इस नोट पर कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिए हैं। बनीता संधू, फराह खान, चाची महीप कपूर, अदिति राव हैदरी, रकुल प्रीत, रणवीर सिंह, कृति सेनन, कजिन हर्षवर्द्धन कपूर ने भी अर्जुन का हौसला बढ़ाया है।
features@inext.co.in
'पानीपत' के बजट के लिए सोचना पड़ा ब्रॉड माइंड से, 2016 से चल रही तैयारी
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk