कानपुर (फीचर डेस्क)। फिल्म पानीपत जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म विवाद में भी पड़ गई है। फिल्म में दिखाए गए राजा सूरजमल के कैरेक्टर को लेकर कुछ लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं लेकिन इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है।
करीब 15 मिनट छोटो हो जाएगी फिल्म
सोर्सेज के मुताबिक फिल्म काफी बड़ी है जिस वजह से उसे छोटी करने के लिए कुछ सीन्स काटे जा सकते हैं। फिलहाल पानीपत 2 घंटे 53 मिनट की फिल्म है, लेकिन इस खबर के मुताबिक फिल्म को करीब 15 मिनट छोटा किया जाएगा। छोटा करने के लिए फिल्म के एक हुक्के वाले सीन को काटा जाएगा। इसके अलावा फिल्म की शुरुआत में दिखाए जाने वाले अक्षय कुमार के सैनिटरी पैड और सिगरेट वाले विज्ञापन को भी काट दिया जाएगा, ताकी फिल्म लंबी ना लगे। खबर के मुताबिक फिल्म में कांट-छांट जल्द ही की जाएगी, हो सकता है इसी हफ्ते यह कर लिया जाए।
क्यों हो रहा फिल्म का विरोध?
फिल्म में दिखाए गए महाराजा सूरजमल से जुड़े कुछ सीन्स को लेकर लोग काफी नाराज हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि अफगानों के खिलाफ युद्ध में सूरजमल ने पहले मराठाओं की मदद की। हालांकि, बाद में उनकी शर्तें ना मानने पर उन्होंने मदद से इनकार कर दिया। विरोध करने वालों का दावा है कि सूरजमल ने छह महीने तक मराठाओं को शरण दी थी। फिल्म को लेकर राजस्थान के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं।
features@inext.co.in
राजस्थान में 'पानीपत' पर गरमाई पॉलिटिक्स, सीएम बोले 'धर्म, वर्ग और महापुरुषों का अपमान न हो'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk