ट्वीट खोलेगा सारे राज
आमतौर पर टि्वटर का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं। चर्चित मुद्दे को लेकर ट्वीट करना हो या फिर मोटिवेशनल मैसेज पोस्ट करना। यूजर्स इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट से काफी जुड़े रहते हैं। ऐसे में एक वेबसाइट ने दावा किया है कि, वह यूजर्स के ट्वीट के जरिए उनके स्वभाव की जानकारी दे सकते हैं। यह ट्वीट पॉजिटिव है या निगेटिव..इसे एनालिसिस करके रिजल्ट दिया जा सकता है। यह रिजल्ट चार कैटेगरी में डिवाइड है। happy, grumpy, neutral और 'emo'.
कैसे लगाया जाता है पता
वेबसाइट की मानें तो यह टूल टि्वटर टाइमलाइन पर निगाह रखेगा। और इसमें दिखाई दे रहे ट्वीट के अनुसार ही यूजर्स को पॉजिटिव, निगेटिव और न्यूट्रल की कैटेगरी में जगह देगा। यह टूल पब्िलक रिएक्शन और सोशल मीडिया सेंटिमेंट को मॉनिटर करेगा। अगर आप भी अपना स्वभाव जानना चाहते हैं तो इस वेबसाइट से जुड़ सकते हैं। हालांकि इसके लिए यूजर के एकाउंट से कनेक्ट करने पर यह वेबसाइट पहले परमीशन मांगेगी। इस वेबसाइट ने कुछ मशहूर हस्तियों जैसे किम कादर्शियन और डेविड कैमरून के स्वभाव का पता लगाया। जिसमें कि इनका रिजल्ट 'हैप्पी' आया। यानी कि यह काफी खुशमिजाज इंसान हैं।
Courtesy : dailymail.co.uk
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk