तो बस वो कल्पना जल्द ही हक़ीक़त बनने वाली है. ऐसा अगले एक साल में मुमकिन है.
और ये मुमकिन बनाया है अमरीका की कार बनाने वाली एक कंपनी ने.
बोस्टन की कपंनी टेर्राफुजिया जल्द ही उड़ने वाली कारबाज़ार में पेश करने वाली है. कंपनी ने इसका पहला मॉडल भी तैयार कर लिया है. और इसका नाम रखा है 'द ट्रांजिशन'.
ये उड़ती कैसे है?
'द ट्रांज़िशन' को बस ये बताइए कि आपको जाना कहां है? और फिर अगले कुछ ही पलों में ये कार हवाई जहाज़ में बदल जाएगी.
इसे एक छोटा निजी हवाई जहाज़ कहा जा सकता है. आइए देखते हैं कि ये हवाई कार उड़ती कैसे है?
कार में उड़ने के लिए 'द ट्रांज़िशन' में 600 एचपी वाले दो इलेक्ट्रॉनिक मोटर पॉड्स लगाए गए हैं. हर पॉड में सुरक्षा के लिहाज़ से 16 अलग अलग मोटर्स भी फ़िट हैं.
जैसे ही कार स्टार्ट होती है मेगावाट् शक्ति से चलने वाले ये मोटर्स इसे हवा में उठा देते है.
समय की बचत
कार के हवा में उठने के बाद दोनों मोटर पॉड्स आगे की ओर मुड़ जाते हैं. मंज़िल पर पहुंचने के बाद पॉड्स फिर से मुड़कर कार में फिट हो जाते हैं. फिर कार लैंड हो जाती है.
हवाई कार 'द ट्रांजिशन' को रीचार्ज करने के लिए एक 300एचपी का इंजिन भी लगाया गया है. इसकी रफ़्तार क़रीब 200 मेगाहर्ट्ज है और रेंज 500 मील तक है.
द ट्रांज़िशन के बाज़ार में साल 2016 में आने की उम्मीद है.
टेर्राफुजिया कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारा कार्ल डेट्रिच ने बीबीसी को बताया कि वे यातायात के निजी साधनों में बदलाव लाना चाहते हैं ताकि लोग कम से कम समय में अपनी मंज़िल पर पहुंच सकें.
International News inextlive from World News Desk