नई दिल्ली (आईएएनएस)। ऑस्कर और ग्रैमी अवाॅर्ड विनर म्युजिक कंपोजर एआर रहमान ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दे पाए। आईएएनएस से बातचीत के दौरान एआर रहमान ने बताया, 'ये बहुत ही दुर्भाग्य वाली बात है कि इस वक्त कोई भी व्यक्ति किसी की अंतिम यात्रा में भी नहीं जा सकता है। उन्होंने दुनिया को बहुत कुछ दिया है जिसे वो देख कर उन्हें याद रखें और ये हमारे लिए खराब समय है कि मैं उनकी अंतिम यात्रा में भी नहीं जा पाया।'
रमजान के पवित्र महीने में दुनिया छोड़ गए दोनों
एआर रहमान बोले, 'ये रमजान का पवित्र महीना है इसलिए कहा जा सकता है कि उन दोनों को आशिर्वाद मिला है।' बता दें कि इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था और इसके इलाज के लिए वो लंदन में रह रहे थे। हालांकि बाद में वो इंडिया लौट आए और पिछले ही हफ्ते बुधवार को 29 अप्रैल के दिन उनका निधन हो गया। बता दें कि मृत्यु के वक्त वो सिर्फ 54 साल के ही थे। उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ली।
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म
वहीं ऋषि कपूर 30 अप्रैल को इरफान खान के एक दिन बाद ही दुनिया को अलविदा कह गए। उन्हें बुधवार देर रात को एचएस रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले दिन सुबह करीब 8:30 बजे वो 67 साल की उम्र में चल बसे थे। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋषि कपूर आखिरी बार तापसी पन्नू के साथ फिल्म मुल्क में नजर आए थे।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk