कहानी :
एक्वामैन नहीं बचाएगा तो दुनिया खत्म हो जाएगी ब्ला ब्ला ब्ला...
रेटिंग : 2.5 STAR
समीक्षा :
अगर बॉलीवुडिया मसाला फिल्मो के शौकीन हों तो एक्वामैन बुरा नहीं है काफी मनोरंजक है, फिल्म की स्टोरीलाइन काफी घिसीपिटी है और स्क्रीनप्ले भी रायते की तरह फैला रखा है। फिल्म की एडिट भी कुछ ज्यादा लंबी है, या लगती है क्योंकि फिल्म का नरेटिव बड़ा रेपेटेटिव है।
The roof chase is really cool...but it's still a cacophony of CGI noise on the screen. Once again it looks like another heavily made CGI fest. #AQUAMAN#AquamanMovie #Aquamantrailerhttps://t.co/URtM51cm5Q
— Odin's Movie Blog (@OdinsMovieBlog) October 6, 2018
क्या है बढ़िया :
फिल्म का सीजीआई यानि स्पेशल इफेक्ट्स बहुत अच्छा है और यही फिल्म का हाई पॉइंट है। इस फिल्म की ओवरआल सिनेमाटोग्राफी बहुत शानदार है। म्यूजिक और बेहतर हो सकता है। फिल्म मसाले से भरपूर है साथ ही ये फिल्म जेसन मोमोआ के फैंस के लिए एक ट्रीट है, एक्वामैन के किरदार में वो माइंडब्लोइंग लगे हैं।
कुल मिलाकर ये साधारण सी क्लीशेड सुपरहीरो फिल्म है, न तो ये डार्क नाइट है न ही डेडपूल। कोशिश बहुत की है पर जब विलेन किसी काम के ना हों तो हीरो का मजा क्या खाक आएगा। फिर भी एक वजह हो कि जेसन मोमोआ के लिए देख सकते हैं।
Review by : Yohaann Bhaargava
Twitter : @yohaannn
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk