मां-बाप के उड़े होश
तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहने वाले मजदूर दंपत्ति उस वक्त शौकड रह गए जब उनको पता चला कि उनकी मात्र एक साल की बेटी निशा के पेट में 3.5 किलो का भ्रूण है। जन्म के समय ही निशा का पेट नॉमर्ल से ज्यादा बड़ा था लेकिन तब उसके मां-बाप ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। बच्ची जैसे-जैसे बड़ी होने लगी उसका पेट भी बढ़ने लग गया और उसको सांस लेने में दिक्कत भी होने लगी। बेटी निशा की ये हालत देखकर उसके मां-बाप डर गए और तुरंत डॉक्टर के पास उसको दिखाने ले गए।
कराई जांच
डॉक्टरों को लगा कि शायद बच्ची के पेट में ट्यूमर है लेकिन जब उन्होंने उसका अल्ट्रासाउंड किया तो वो हैरान रह गए। अल्ट्रासाउंड में दिखा कि बच्चे के पेट में भ्रूण पल रहा है। ये भ्रूण बच्ची के खून से पोषण ले रहा था। आनन-फानन में डॉक्टर ने सर्जरी करने का फैसला लिया। सर्जरी कर के डॉक्टर ने निशा के पेट से सफलतापूर्वक भ्रूण निकाल दिया। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की सर्जरी आसान नहीं थी क्योंकि निशा कि बाई किडनी भ्रूण से जुड़ी हुई थी। यही नहीं उसका पेनक्रियाज और मलाशय भी भ्रूण से जुड़ा हुआ था।
लगाए अंग
डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने काफी सावधानी के साथ बच्ची के पेट से भ्रूण को निकाला। फिर उन्होंने भ्रूण से जुड़े बच्ची के सारे अंगो को हटाया और फिर उसके शरीर में लगा दिया। बता दें कि जब भ्रूण बच्ची के पेट में था तब उसका वजन 8 किलो था और अब भ्रूण निकाल देने के बाद उसका वजन 3.5 किलो है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को फिलहाल कमजोरी है और वो धीरे-धीरे रिकवर कर रही है।
Weird News inextlive from Odd News Desk