रिपोर्ट्स ने किया है ये दावा
हाल ही में आई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि एक महीने के बाद कंपनी अपने बड़े टेक अवतारों को मार्केट में उतारने जा रही है। वहीं इसको लेकर एप्पल सप्लायर्स ने भी अब पूरी तरह से कमर कस ली है। उन्होंने इसको लेकर तैयारी कर ली है 4 इंच वाले मॉडल आईफोन 6 एस की, जो 9टू5 मैक के अनुसार नवंबर में आने वाला है। उनके अनुसार अभी इस इवेंट में इन फोन्स की लॉन्चिंग नहीं होगी। सप्लायर्स कहते हैं कि इस शो के स्टेज पर इसका उद्घाटन नहीं होने वाला है।
जल्द ही आएंगे छोटे डिस्प्ले वाले आईफोन
इसके अलावा इसको लेकर एक और बात का दावा किया जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इससे भी छोटी स्क्रीन वाले आईफोन को लाने जा रही है। इसका डिस्प्ले 3.5 इंच का होगा। ये दावा मई में आई रिपोर्ट्स पर एकदम सटीक बैठता है, जिसमें ये घोषणा की गई थी कि कंपनी इस साल के अंत तक एक सस्ता मॉडल बाजार में उतारेगी। इस हैंडसेट पर सेम फीचर्स जैसे टच आईडी सेंसर भी मिलेगा।
हर साल का ग्राफ कहता है ये
वैसे हर साल के ग्राफ पर गौर करें तो एप्पल हर साल के सितंबर महीने में अपना नया हैंडसेट लॉन्च करता है। इसी के मद्देनजर सितंबर में आमंत्रण के अनुसार घोषित हुए इवेंट में हैंडसेट के लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि कंपनी के ये मॉडल्स बीते साल लॉन्च किए गए मॉडल्स की अपेक्षा ज्यादा दमदार वर्जन के साथ आने वाले हैं। बताते चलें कि बीते साल एप्पल ने 4.7 इंच डिसप्ले वाला आईफोन 6 और 5.5 इंच डिसप्ले वाला आईफोन 6 प्लस हैंडसेट मार्केट में उतारा था।
आईफोन का ये टीवी बॉक्स होगा खास
वैसे देखा जाए तो इन हैंडसेट्स के अलावा कंपनी की ओर से उसके ग्राहकों के लिए एक और बड़े तोहफे की पेशकश की गई है। वह हैं $69 टीवी बॉक्स का नया वर्जन। ये टीवी बॉक्स एप्पल के iOS वर्जन पर रन करेगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी सितंबर के इस अवसर पर इस टीवी बॉक्स पर से भी पर्दा उठा सकती है। इस टीवी बॉक्स के साथ बड़ी खूबी ये होगी कि इसका रिमोट टचपैड वाला होगा और इसकी परफॉर्मेंस भी कहीं ज्यादा बेहतर होगी। सूत्रों की मानें तो एप्पल के इस टीवी मॉडल को कोड नेम दिया गया है J34। बता दें कि ये ऐसा पहला मॉडल होगा, तो iOS कोर पर रन करेगा। कंपनी से जुड़े सूत्र ये भी बताते हैं कि एप्पल का ये टीवी इसके पिछले टीवी के मॉडल जैसा ही होगा, लेकिन उससे कुछ ज्यादा स्लिम और बड़ा होगा। इसका रिमोट पर टच कैपेसिट के साथ होगा। इसके साथ ही बड़ी बात ये भी है कि टीवी एप्पल के सिरी एसिस्टेंट का भी इस्तेमाल करेगा।
फेबलेट मार्केट में आईफोन 6 था बड़ा धावा
फेबलेट मार्केट में कंपनी का आईफोन 6 पहला बड़ा धावा था, जो कंपनी ने इसके लॉन्च के साथ बोला था। उस समय उस आईफोन को सैमसंग और HTC के बड़े मॉडल्स को टक्कर देने के लिए बाजार में उतारा गया था। बीते महीनों में लीक हुईं कंपनी के नए आईफोन्स की फोटो को देखकर ये अंदाजा लगाया गया है कि ये बनावट में बहुत कुछ अपने बीते साल लॉन्च हुए हैंडसेट की तरह होगा। इसको पुराने हैंडसेट से अलग बनाएगा इसका फोर्स टच फीचर। ये फोर्स टच फीचर एप्पल की घड़ी पर भी दिया गया है।
Courtesy by Mail Online
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk