तीन वैरिएंट उतारे
आईफोन निर्माता कंपनी ने भारत में अपनी स्मार्ट वॉच का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खास पेशकश की है। फेस्टिव सीजन के दौर में कंपनी ने अपनी एप्पल स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। जिसमें उसने फिलहाल शुरु में तीन वैरिएंट उतारे हैं। जिसमें 38 मिली मीटर और 42 मिली मीटर डिस्प्ले वाले संस्करण शामिल हैं। ये तीनों वैरिएंट की स्मार्टवॉच शानदार फीचर्स से लैस हैं। इसमें 38 मिलीमीटर डिस्प्ले में एप्पल वॉच की कीमत 30,900 रुपये है। स्टेनलेस स्टील डिब्बी और सफेद पट्टे वाली घडी की कीमत 48,900 रुपये है। इसके अलावा 38 मिलीमीटर डिस्प्ले के साथ 18 कैरेट सोने की डिब्बी वाले मॉडल की कीमत 8.2 लाख रुपए है। जब कि वाच एडिसन की कीमत 9.9 लाख रुपये रखी गई है। जिसकी कीमत बढ़कर 14 लाख तक हो सकती है।
फंक्शन जरा स्पेशल
इस शानदार लॉन्चिंग पर कंपनी का कहना है कि भारत में ग्राहको को उसकी ये खास पेश जरुर पसंद आएगी। आज भारत में एप्पल घडी की बिक्री 100 दुकानों पर उपलब्ध है। ऐसे में ये स्मार्टवॉच अपनी बेहतर जगह बनाने में सफल होंगी। एप्पल की इस वॉच में समय देखने का फंक्शन जरा स्पेशल है। इसके फेस पर आपको सूरज के निकलने और डूबने के समय का भी पता चलेगा। इसके साथ ही इसपर आपको मिलेगा कैलेंडर भी, जो आपके इवेंट्स और रोजाना की गतिविधियों को बताता रहेगा। यूजर वॉच के फेस को स्वाइप करके अपनी मनचाही जानकारी पा सकता है। इतना ही नहीं इन स्मार्टवॉच से सिर्फ समय और आपके इवेंट्स ही नहीं, बल्िक मौसम की जानकारी, म्यूजिक लोकेशन आदि जैसी चीजें भी देखी जा सकेंगी।
एक्टिविटी ऐप मिलेगा
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk